सीतामढ़ी: रविवार को बिहार के सीतामढ़ी में गौ तस्करी का मामला सामने आया है. दरअसल, जिला मुख्यालय के पास एक गौ तस्कर गाय को ले जा रहा था. जिसे देख हिंदू समाज पार्टी के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राहुल झा ने उसका पीछा किया. जिसके बाद परसौनी गांव के पास गौ तस्कर गाय को छोड़कर फरार हो गया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में CSP संचालक से हथियार के बल पर 2 लाख 10 हजार की लूट
मामले की जानकारी हिंदू समाज पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष राहुल झा ने स्थानीय डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय को मोबाइल पर दी थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की गई. वहीं, गौ तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने उसका पीछा भी किया, लेकिन गौ तस्कर भागने में कामयाब रहा.
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा के नगर विधायक मिथिलेश प्रसाद परसौनी गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली. इस मौके पर विधायक ने कहा कि किसी भी हाल में गाय की तस्करी नहीं करने दी जाएगी. विधायक ने कहा कि भागने वाला शख्स गाय तस्कर ही था, नहीं तो पीछा करने पर कोई अपनी गाय को यूं ही छोड़कर नहीं भाग जाएगा. भाजपा विधायक ने कहा कि गौ की तस्करी की रोकथाम के लिए आरक्षी अधीक्षक से भी बात करेंगे और इस पर रोक लगाने को कहेंगे. वहीं, नगर भाजपा विधायक की पहल पर गाय को स्थानीय मंदिर के पुजारी के हवाले कर दिया गया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP