सीतामढ़ी: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के सातवें चरण की मतगणना (7th Phase Counting) को लेकर जिला मुख्यालय में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. परसौनी प्रखंड, सुरसंड प्रखंड और बैरगनिया प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है. एमपी हाई स्कूल और गोसाईपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना का काम चल रहा है.
ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव के 7वें चरण का मतदान संपन्न, यहां जानें पूरी डिटेल
दरअसल, सोमवार को बैरगनिया सुरसंड और परसौनी प्रखंड के पंचायत में गांव की सरकार बनाने को लेकर हुए मतदान के बाद एमपी हाई स्कूल और इंजीनियरिंग कॉलेज गोसाईपुर में मतगणना जारी है. सभी प्रत्याशी मतगणना स्थल पर पहुंचकर अपने-अपने पंचायत का बारी का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर जेल से छूटने पर नाइजीरियन ने कहा- 'धन्यवाद! लगा ही नहीं कि विदेश में हैं'
दोनों प्रखंडों के पंचायत संख्या 1 से मतगणना शुरू हुई है. पंचायत संख्या 1 से मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य और पंच और सरपंच के पदों के हुए चुनाव की मतगणना जारी है. मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने पूरे जिला मुख्यालय को किले में तब्दील कर दिया है.
गोसाईपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के मतगणना स्थल पर पहुंचने के लिए एनएच 77 लालू चौक से ही प्रत्याशी और उनके प्रस्तावक को पैदल 3 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है. गोसाईपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से एनएच तक सुरक्षा को लेकर पुलिस के चार पिकेट बनाए गए हैं. बगैर पास के किसी भी प्रत्याशी या अधिकारी को मतगणना केंद्र पर प्रवेश वर्जित है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: सट्टा के अड्डे पर युवक को गोलियों से भूना, मौत के बाद बाकी साथी भी हुए फरार
वहीं, प्रत्याशी एवं उनके प्रस्तावक को मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाना वर्जित है. बताते चलें कि बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के सातवें चरण की मतगणना (7th Phase Counting) 37 जिलों में हो रही है. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) और जिला प्रशासन की तरफ से मतगणना को लेकर पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.
15 नवंबर को 37 जिलों के 63 प्रखंडों के 903 पंचायतों में मतदान हुआ था. कुल 12,788 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए थे. सातवें चरण में कुल 1,01,984 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनमें 47,714 पुरुष और 54,270 महिला प्रत्याशी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- श्रृंगी ऋषि धाम: जहां भगवान राम समेत चारों भाइयों का हुआ था मुंडन संस्कार
ये भी पढ़ें- भाई की मौत पर मिले मुआवजे को हड़पने के लिए ससुराल वालों ने कर दी नवविवाहिता की हत्या