सीतामढ़ी: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) चल रहा है. पांच चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है. आज पांचवें चरण की मतगणना जारी है. सीतामढ़ी जिले में पांचवें चरण में पुपरी और बाजपट्टी प्रखंड (Bajpatti Block) में मतदान हुआ था. जिसकी मतगणना आज हो रही है. जिला मुख्यालय के गोसाईपुर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना जारी है. मतगणना को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:पटना बेऊर जेल से पुलिस कस्टडी में नामांकन दाखिल करने नवादा पहुंची महिला कैदी
वहीं मतगणना केंद्र के बाहर सैकड़ों की संख्या में प्रत्याशियों के समर्थक अपने प्रत्याशी के जीत के इंतजार में डटे हुए हैं. एनएच 77 पर सैकड़ों की संख्या में समर्थकों की भीड़ जुटी हुई है. मतगणना केंद्र के बाहर फूल मालाओं की भी बिक्री हो रही है. दर्जनों की संख्या में फूल मालाओं के विक्रेता सड़कों के किनारे फूलों की दुकान सजाए हुए हैं और प्रत्याशियों के जीतने का इंतजार कर रहे हैं.
फुल माला बेचनेवाले ने बताया कि चुनाव के कारण उनके फूल मालाओं के बिक्री में तेजी आई है. जिससे उनके आर्थिक स्थिति में भी सुधार आया है. माला बेचने वाले ने कहा कि वह रोजाना चार सौ से पांच सौ रुपये तक कमा रहे हैं. बता दें कि एनएच 77 के पास हजारों की संख्या में विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थक जहां अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के इंतजार में खड़े हैं.
वहीं समर्थकों की भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. हालांकि सुरक्षा को लेकर पुलिस ने मतगणना स्थल से करीब 2 किलोमीटर दूरी तक सड़क को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है. प्रत्याशियों को अपना परिचय पत्र दिखाकर 2 किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय कर मतगणना स्थल पर जाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:सीतामढ़ी: पर्ची कटने के बाद भी कई प्रत्याशियों का नहीं हो सका नामांकन