सीतामढ़ी: देशभर के साथ ही बिहार में भी पट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. जिसके विरोध में युवा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहर के मेहसौल चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें- रेल रोको आंदोलन: पप्पू यादव ने JAP कार्यकर्ताओं के साथ रेलवे ट्रैक किया जाम
अनोखे ढंग से किया विरोध
बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनोखे ढंग से इसका विरोध किया. कार्यकर्ताओं ने शहर के मेहसौल चौक स्थित बीच सड़क पर क्रिकेट खेलकर विरोध किया गया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार लगातार आम लोगों पर महंगाई का बोझ लाद रही है. जिससे आम लोग काफी परेशान हैं.
'प्रीमियम पेट्रोल पहले ही 100 के आंकड़े के पार चल रहा है, जबकि सादा पेट्रोल भी इसी दिशा में आगे बढ़ रहा है. एक ओर जहां सरकार ने देश से महंगाई दूर करने की बात कही थी. जब कि पेट्रोल मूल्य में बढ़ोतरी कर सरकार ने साफ कर दिया है कि किस तरह देश की जनता को वर्तमान सरकार ने छलने का कार्य किया है.'- मो. शम्स शहनवाज, जिलाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- पटना: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर बोले पप्पू यादव, आम जनता पर सरकार डाल रही बोझ
आने वाले दिनों में सड़कों पर खेला जाएगा क्रिकेट
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा कि पेट्रोल के दाम बढ़ने से लगातार आम आदमी पर इसकी मार पड़ रही है. आज सड़क पर क्रिकेट खेल कर गुरुवार को युवा कांग्रेस केंद्र सरकार को अगाह कर रही है कि जिस तरह पेट्रोल डीजल के मूल्य में वृद्धि हो रही है, तो आने वाले दिन में लोगो को अपनी गाड़ी अपने घरों में लगानी पड़ेगी और सड़क सिर्फ खेलने के लिए रह जाएगा.