सीतामढ़ीः जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के राजवाड़ा में एक ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया.
ट्रक चालक के नियंत्रण खोने से हुई हादसा
मौके पर उपस्थित ग्रामीण ने बताया कि ओवरलोड ट्रक भारत-नेपाल सीमा की तरफ से काफी तेज रफ्तार से आ रही थी. घटना के समय ट्रक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया. जिसके कारण सामने से आ रहे बाइक सवार को रौंद डाला. इस दुर्घटना में बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ेंः प्रदेश में फिसड्डी साबित हो रही आयुष्मान भारत योजना, जानें किस पायदान पर है बिहार
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना कि सूचना मिलते ही स्थानीय सोनबरसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा को बालू लदे ट्रैक्टर ने रौंदा
लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर हरेवा मोड़ के समीप साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा को बालू लदे ट्रैक्टर ने रौंद दिया. जिससे छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हालांकि ट्रेक्टर ड्राइवर को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर बंधक बना लिया, लेकिन ड्राइवर भाग गया. जिसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और शव को गांव के समीप से उठाकर लखीसराय सिकंदरा मुख्य मार्ग पर रखकर सड़क को जाम कर दिया. साथ ही मुआवजे की मांग करने लगे.
गुस्साएं ग्रामीणों ने सड़क किया जाम
नवादा जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने विद्यालय जा रही एक छात्रा को रौंद डाला. घटना पकरीबरावां के भगवानपुर पेट्रोल पंप के पास की है. इस भीषण दुर्घटना में मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई. घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने शव को सड़क पर घंटो जाम रखा. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष सरफराज इमाम ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद छात्रा के शव को परिजन को सौप दिया.
सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक की मौत
सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र नहर के पास सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक की मौत हो गई. वहीं, सड़क हादसे में एक बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया है. दरअसल आमी मिडिल स्कूल के हेड मास्टर शत्रुध्न सिंह स्कूल के किसी काम से अपनी स्कूटी से अमनौर जा रहे थे. तभी खैरा नहर के पास अनियंत्रित टैम्पों ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की टैम्पों उनकी स्कूटी पर ही पलट गई. जिससे वह टैम्पों के नीचे आ गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, हादसे में घायल बच्चे का इलाज चल रहा है.
महिला ने अपने तीन वर्षिय बेटे के साथ ट्रेन से कटकर दी जान
मोतिहारी जिले के सुगौली रेलखंड के पास एक महिला ने अपने तीन वर्षिय बेटे के साथ ट्रेन से कटकर जान दे दी. मृतका की पहचना रागिनी देवी उर्फ गुड़िया और पुत्र गौरव के रूप में हुआ है. जानकारी के अनुसार रागिनी का पती व्यवसाय के नाम पर ससुराल वालों से पैसे मांगने का लेकर उसपर दबाव बनाता था. पैसे नहीं मिलने पर वह उसके साथ मारपीट भी करता था. इसी विवाद को लेकर उसके पति ने उसे और उसके पुत्र को घर से बाहर निकाल दिया था. इन सभी बातों से परेशान होकर वह अपने बेटे के साथ ट्रेन से कटकर जान दे दी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.