सीतामढ़ी: गुरुवार की देर शाम समाधान यात्रा को लेकर शिवहर के रास्ते सीतामढ़ी पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधान परिषद के सभापति के यहां भोजन किये. जहां मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किये थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया कर्मियों से कोई बात नहीं की. जिला प्रशासन ने सभापति के आवास के चारों तरफ सुरक्षा को लेकर पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील था.
ये भी पढ़ें : लो कर लो बात..! CM नीतीश को पता ही नहीं BSSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज भी हुआ है
नेताओं के संग फोटो भी खिंचवाएं: बिहार विधान परिषद के सभापति के यहां भोजन करने के बाद मुख्यमंत्री ने अपने पार्टी के नेताओं के संग फोटो भी खिंचवाएं. नेताओं ने भी उत्साह से फोटो खिंचवाएं. विधान परिषद के सभापति के यहां भोजन करने के बाद मुख्यमंत्री परिसदन के लिए निकल गए.
सुरक्षा घेरे में सीतामढ़ी पहुंचे मुख्यमंत्री: शिवहर के रास्ते सीतामढ़ी पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा को लेकर बाजीतपुर चौक, सिमरा चौक, विश्वनाथपुर चौक मर्यादा पथ शंकर चौक बड़ी बाजार सड़कों के किनारे जिला प्रशासन ने बांस बल्ले का बेरिकेडिंग किया गया था.वही पुलिस वालों को सुरक्षा के मद्देनजर 200 मीटर की दूरी पर सुरक्षा को लेकर लगाया गया था.
17 जनवरी से दोबारा शुरू होगी यात्राः 17 जनवरी से फिर समाधान यात्रा शुरू होगी. इस दिन सीएम सुपौल में रहेंगे और 18 को सहरसा में कार्यक्रम करेंगे. 19 जनवरी को अररिया 20 जनवरी को किशनगंज में कार्यक्रम करेंगे और पूर्णिया में रात्रि विश्राम करेंगे. 21 तारीख को कटिहार का कार्यक्रम है और खगड़िया में रात्रि विश्राम करेंगे. 22 जनवरी को खगड़िया में कार्यक्रम कर वापस पटना लौट आएंगे. 28 जनवरी को बांका में कार्यक्रम होगा और मुंगेर में रात्रि विश्राम करेंगे. 29 जनवरी को मुंगेर लखीसराय और शेखपुरा जिले का कार्यक्रम होगा और फिर वापस पटना लौट जाएंगे.