ETV Bharat / state

देखिए समाधान यात्रा की तैयारियों में कैसे जुटा है जिला प्रशासन, सीएम नीतीश कल सीतामढ़ी जाएंगे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर सीतामढ़ी आ (CM Nitish Kumar on Samadhan Yatra) रहे हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन जोर शोर से तैयारियां कर रहा है. मुख्यमंत्री का समाधान यात्रा 4 जनवरी से 7 फरवरी तक चलेगा. पढ़ें पूरी खबर..

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा समाधान यात्रा पर आ रहे हैं मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा समाधान यात्रा पर आ रहे हैं मुख्यमंत्री
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 5:25 PM IST

तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. दरअसल मुख्यमंत्री समाधान यात्रा पर सीतामढ़ी आ रहे (CM Nitish Kumar Samadhan Yatra In Samastipur) हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तेजी से सड़के सहित भवनों को दुरुस्त करा रहा है. मुख्यमंत्री गुरुवार की रात्रि विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर के यहां भोजन करेंगे तो वही परिसदन में विश्राम करेंगे.

यह भी पढ़ें: बगहा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की तैयारी, जल जीवन हरियाली के तहत काम में जुटा प्रशासन



अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री करेंगे बैठक: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) शुक्रवार को जारी पत्र के अनुसार समीक्षात्मक बैठक करेंगे. जिसमें मुख्य सचिव और डीजीपी के अलावा निर्धारित विषयों से संबंधित विभागों के अपर सचिव प्रधान सचिव और सचिव भी शामिल होंगे. संबंधित विभागों के मंत्री सहित अन्य पदाधिकारी बैठक में वीडियो कॉल के माध्यम से शामिल होंगे. वहीं स्थानीय सांसद और विधायक भी बैठक में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा समाहरणालय का रंग रोगन कर सजाया जा रहा है.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश के बाद कार्य कराया जा रहा है." :- आलोक कुमार, अभियंता, नगर निगम


दिन रात तैयारियों में जुटा प्रशासन: सुबे के मुखिया नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से दिन रात तैयारियां की जा रही है. जिला मुख्यालय के मार्गो और भवनों को दुरुस्त करवाने के साथ साथ हवाई अड्डा मैदान में हेलीपैड का निर्माण करवाया जा रहा है. वहीं कार्यों की गुणवत्ता को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं. हालांकि इसको लेकर नगर निगम के अभियंता आलोक कुमार का कहना है कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश के बाद कार्य कराया जा रहा है.


"मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जो कार्य कराया जा रहा है. उसमें गुणवत्ता नहीं है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले में जब-जब आते हैं तो एक ही गांव में क्यों जाते हैं और जिला प्रशासन उसी गांव को सवारने में क्यों रहता है. क्या जिले में बकरी गांव को छोड़कर दूसरा कोई गांव नहीं है." :- बसंत कुमार, तकनीकी प्रकोष्ठ प्रवक्ता भाजपा

तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. दरअसल मुख्यमंत्री समाधान यात्रा पर सीतामढ़ी आ रहे (CM Nitish Kumar Samadhan Yatra In Samastipur) हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तेजी से सड़के सहित भवनों को दुरुस्त करा रहा है. मुख्यमंत्री गुरुवार की रात्रि विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर के यहां भोजन करेंगे तो वही परिसदन में विश्राम करेंगे.

यह भी पढ़ें: बगहा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की तैयारी, जल जीवन हरियाली के तहत काम में जुटा प्रशासन



अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री करेंगे बैठक: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) शुक्रवार को जारी पत्र के अनुसार समीक्षात्मक बैठक करेंगे. जिसमें मुख्य सचिव और डीजीपी के अलावा निर्धारित विषयों से संबंधित विभागों के अपर सचिव प्रधान सचिव और सचिव भी शामिल होंगे. संबंधित विभागों के मंत्री सहित अन्य पदाधिकारी बैठक में वीडियो कॉल के माध्यम से शामिल होंगे. वहीं स्थानीय सांसद और विधायक भी बैठक में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा समाहरणालय का रंग रोगन कर सजाया जा रहा है.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश के बाद कार्य कराया जा रहा है." :- आलोक कुमार, अभियंता, नगर निगम


दिन रात तैयारियों में जुटा प्रशासन: सुबे के मुखिया नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से दिन रात तैयारियां की जा रही है. जिला मुख्यालय के मार्गो और भवनों को दुरुस्त करवाने के साथ साथ हवाई अड्डा मैदान में हेलीपैड का निर्माण करवाया जा रहा है. वहीं कार्यों की गुणवत्ता को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं. हालांकि इसको लेकर नगर निगम के अभियंता आलोक कुमार का कहना है कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश के बाद कार्य कराया जा रहा है.


"मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जो कार्य कराया जा रहा है. उसमें गुणवत्ता नहीं है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले में जब-जब आते हैं तो एक ही गांव में क्यों जाते हैं और जिला प्रशासन उसी गांव को सवारने में क्यों रहता है. क्या जिले में बकरी गांव को छोड़कर दूसरा कोई गांव नहीं है." :- बसंत कुमार, तकनीकी प्रकोष्ठ प्रवक्ता भाजपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.