सीतामढ़ीः जिले में बुधवार से फौकानिया और मौलवी की परीक्षा शातिपूर्ण ढंग से शुरू हो गई. फौकानिया के लिए 10 और मौलवी के लिए 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिले के पुपरी, सीतामढ़ी और बेलसंड अनुमंडल में परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए बेहतर व्यवस्था
मौलवी की परीक्षा में 1534 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं, फोकानिया की परीक्षा में 3841 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया. बता दें कि हर परीक्षा केंद्र पर कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है. वहीं, छात्राओं के लिए मौलवी और फोकानिया परीक्षा में होम सेंटर भी बनाया गया है.
1 फरवरी को समाप्त होगी परीक्षा
बता दें कि यह दोनों परीक्षाएं 1 फरवरी को समाप्त होगी. जिले के सभी 14 परीक्षा केंद्रों पर कदाचार रोकने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है. परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं को 10 पेपर देने हैं.