सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में ईद (EID In Sitamarhi) पर्व को लेकर ईदगाह में साफ सफाई की गई. जिला मुख्यालय से ग्रामीण क्षेत्रों तक ईदगाह की साफ सफाई हुई. ईद को लेकर पूरे बाजार में रौनक दिख रहा है. ईद को लेकर लोगों में खासी खुशी और उत्साह देखा जा रहा है. देश विदेश में मुस्लिम धर्म के लोग अपने परिवार के साथ खुशी और अमन चैन की दुआ करते हैं.
ये भी पढ़ें- किशनगंज में अकीदत और मोहब्बत से मनाया गया ईद-ए-मिलाद-उन-नबी
ईद को लेकर मुस्लिम धर्म के लोगों में खासा (Eid In Bihar) उत्साह देखा जा रहा है. ईद पर्व के लिए कई जगह ईदगाहों पर पुताई की जा रही है. ईद के दिन स्वच्छ वातावरण में ईद की नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम के साथ साथ हिंदू भी साफ सफाई में सहयोग कर रहे हैं.
ईद को लेकर बाजार में लौटी रौनक : मुस्लिम धर्म के पवित्र पर्व ईद में बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं ईद के कारण बाजारों में रौनक भी है. लोग ईद पर्व पर खरीदारी करते नजर आ रहे हैं. पिछले वर्ष कोरोना और लॉकडाउन के कारण बाजार बंद थे. इस वर्ष ईद के मौके पर बाजारों में रौनक के साथ काफी चहल-पहल नजर आ रही है. सारे लोग खरीदारी करने का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- लोगों ने घरों में ही पढ़ा बकरीद का नमाज, जल्द करोना खत्म होने की मांगी दुआ
ईदगाह में अंतिम नवाज होगी अदा- समाजसेवी मोहम्मद कमर अख्तर ने बताया कि ईद को लेकर लोग तैयारी में जुटे हैं. वहीं इस वर्ष ईदगाह को भी सजाया जा रहा है, क्योंकि इस वर्ष अंतिम नवाज ईदगाह में ही अदा की जाएगी. मोहम्मद कमर अख्तर ने बताया कि पिछले वर्ष लॉकडाउन होने के कारण लोगों ने अपने अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा की थी. वहीं युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद जलालुद्दीन खान ने लोगों से सौहार्दपूर्ण तरीके से ईद की नमाज अदा करने की अपील की. मो.जलालुद्दीन ने कहा कि यह पवित्र रमजान का महीना है. लोग देश में अमन चैन के लिए अल्लाह ताला से दुआ करें. युवा राजद नेता ने कहा कि ईद को लेकर मुस्लिम धर्मावलंवियों के साथ-साथ हिंदू समुदाय के लोग भी सहयोग कर रहे हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP