सीतामढ़ी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में कोरोना की स्तिथि के बारे में जानकारी ली. उन्होंने डीएम और एसपी के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में प्रवासी मजदूरों, लॉकडाउन का पालन और विधि व्यवस्था के बारे में विस्तार से चर्चा की गई.
बता दें कि इस समीक्षा बैठक में कई विभाग के वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे. जिन्होंने सीएम को जिले में कोरोना मरीजों को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी दी. वहीं, इस मौके पर जिले के विधिव्यवस्था के बारे में भी सीएम को जानकारी दी गई.
प्रवासी मजदूरों के आगम को लेकर की जा रही तैयारी
इसके अलावे जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिले में प्रवासी मजदूरों के आगम को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया. साथ ही उन्होंने ने जिले में गरीब लोगों के बीच राशन वितरण और लाॉकडाउन का पालन करवाने का आश्वासन दिया.
अधिकारियों को दिए गए कई दिशा-निर्देश
बताया जा रहा है कि सीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरेक जिले के जिलाधिकारियों से संपर्क में रहते हैं और उन जिलों में कोरोना मरीजों को लेकर क्या कुछ तैयारी की जाती है, इसका जायजा लेते रहते हैं. वहीं, इस बैठक में सीएम ने कोरोना को लेकर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.