सीतामढ़ी: इन दिनों देश में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. इस वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन जारी किया है. इस वायरस का असर केवल आम जनजीवन पर ही नहीं बल्कि लोगों की आस्था और पूजा-पाठ पर देखने को मिल रहा है. दरअसल, चैती छठ पूजा में व्रतियों ने कोरोना संक्रमण के भय से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करती हुई नजर आईं. सोमवार को संध्या अर्घ्य के मौके पर व्रतियों ने अपने-अपने घरों में ही भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया.
'संकट से उबारेंगे भागवान भास्कर'
ईटीवी भारत संवाददाता ने छठव्रती मीना देवी और मुन्नी देवी से बात की, तो उन्होंने बताया कि सरकार ने आम लोगों के लिए ही ऐसे कड़े फैसले लिए हैं. इसलिए देश के सभी लोगों को लॉकडाउन का अनुपालन करें. व्रतियों ने बताया कि हमलोगों ने सरकार और जिला प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए नदी और तलाबों में जाकर पर्व नहीं मनाने का निर्णय किया. कोरोना वायरस को लेकर हम लोग विशेष सतर्कता बरत रहें है. इस वजह से हमलोगों ने घर पर ही भागवान भास्कर की आराधना की. उन्होंने बताया कि हमलोगों ने देश में फैले इस वैश्विक आपदा से निदान के लिए भगवान सूर्य से विनती की है. जल्द ही भगवान भास्कर पूरे देश को इस संकट से निजात दिलाएंगे. हालांकि लॉक डाउन के बावजूद जिले के कुछ क्षेत्रों में लोगों ने इसका अनुपालन नहीं कर नदी पोखर और तालाबों में व्रत करते देखे गए. लेकिन अन्य वर्षो की तुलना में छठ घाटों पर भी छठ व्रतियों की संख्या काफी कम देखी गई. अधिकांश लोगों ने अपने घरों पर ही व्रत को मनाया.
बिहार में जारी है हाई अलर्ट
गौरतलब है कि वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश में लॉक डाउन करने का आदेश जारी किया गया है. जिला प्रशासन राजधानी पटना में पूरी सख्ती से लॉक डाउन का पालन करवा रही है. बतां दें कि देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को रात 12 बजे से पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया था. पूरे देशभर में लॉक डाउन 14 अप्रैल तक लागू रहेगा. देश में कोरोना से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पूरे देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 हजार की संख्या पार कर चुका है. इस वायरस के दंश से लगभग 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में कोरोना के 15 मामले पॉजिटिव पाए गए है. जबकि, इस वायरस के कारण 1 की मौत हो चुकी है.