सीतामढ़ी: बिहार में दशहरा पूजा को लेकर सभी दल के नेता भक्ति में लीन दिख रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार से लेकर नेता प्रतिपक्ष तक, हर कोई मां दुर्गा की पूजा करने में लीन है. बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद ठाकुर भी कुछ इसी अंदाज में नजर आ रहे हैं. वे लगातार जिला मुख्यालय से लेकर और ग्रामीण क्षेत्र के पंडालों में जाकर मां दुर्गे की आराधना कर रहे हैं. वहीं सभापति द्वारा पूजा समिति को आर्थिक सहयोग भी किया जा रहा है. सभापति लगातार पूजा समिति के सदस्यों से बातचीत करते भी नजर आ रहे हैं. ऐसे में कई लोगों का यह भी कहना है कि वह अपने भविष्य को लेकर भगवान से आशिर्वाद ले रहे है.
इसे भी पढ़े- Bihar Politics: 'राजनीतिक दल को हक है कि वह अपनी आवाज उठा सके, वाकआउट का भी है अधिकार'.. देवेश चंद्र ठाकुर
इंडिया गठबंधन से हो सकते हैं लोकसभा प्रत्याशी: दरअसल, बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर इंडिया गठबंधन से लोकसभा के प्रत्याशी हो सकते हैं. सभापति द्वारा लगातार सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र का दौरा भी किया जा रहा है. इस बीच दशहरा को लेकर सभापति बोंखड़ा नानपुर पुपरी चोरौत सुरसंड सोनबरसा परिहार और बथनाहा प्रखंड का दौरा किया. जहां उन्होंने पूजा पंडालो में जाकर मां दुर्गे के दर्शन किए. वहीं, आम लोगों से उनका हाल-चाल भी जाना. मौके पर बिहार विधान परिषद की सदस्य रेखा कुमारी, पूर्व विधान परिषद राजकिशोर कुशवाहा, सीनियर अधिवक्ता सह जदयू नेता विमल शुक्ला, जदयू नेता अरुण झा समेत सैकड़ों लोग बिहार विधान परिषद के सभापति के साथ मौजूद रहे.
"देवेश चंद ठाकुर आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार होंगे. उनके चुनाव लड़ने से इंडिया गठबंधन की जीत तय है. विधान परिषद रहते हुए 20 सालों में इनके द्वारा जो विकास किया गया वह अब तक किसी नेता ने नहीं किया है. सभापति लगातार अपने वेतन को गरीब छात्र-छात्राओं में बांट देते है. गरीबों को लगातार आर्थिक सहायता भी करते हैं."- विमल शुक्ला, सीनियर अधिवक्ता व जदयू के राज्य परिषद सदस्य