ETV Bharat / state

Sitamarhi News: दूल्हे का काला चेहरा देखकर भड़की दुल्हन, मंडप में ही शादी से मुकरी, बंधक बने बाराती - दूल्हे का काला रंग

दूल्हे का काला रंग देखकर सीतामढ़ी में दुल्हन भड़क गई. उसने मंडप में ही लड़के से शादी से इंकार कर दिया. वर पक्ष के लोगों ने बकझक शुरू कर दी जिसके बाद बारातियों को बंधक बना लिया गया. पुलिस के पहुंचने पर बारातियों को छोड़ा गया. पुलिस ने मामले को रफा-दफा करा दिया. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 19, 2023, 10:04 AM IST

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में लड़के का काला रंग होने के कारण लड़की ने शादी से किया इनकार कर दिया. गुरुवार की रात एक दुल्हन ने यह कहकर शादी से इंकार कर दिया कि मेरी शादी जिससे हो रही है, उसका तो रंग काला है. मैं ऐसे लड़के के साथ कहीं जाऊंगी तो लोग मेरा मजाक बनाएंगे. पूरा मामला सोनबरसा थाना क्षेत्र के घुरघुरा गांव का है.

ये भी पढ़ें- Bihar News : ‘तुम्हारा रंग काला है.. छोड़ देंगे'.. केरल से पति ने फोन पर कहा तो फंदे से झूल गई पत्नी


दूल्हे के काले रंग को देख भड़की दुल्हन: शादी की तैयारियां पूरी थीं. लेकिन लड़के की काले रंग के कारण लड़की ने शादी से इंकार कर दिया. लड़की का कहना है कि उसने स्टेज पर ही दूल्हे को पहली बार देखा और उसे लड़का पसंद नहीं आया. लड़की ने अपनी शादी के दिन जयमाला होने के बाद मंडप में बैठने के बाद शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद घराती व बाराती अवाक हो गए. मामले को देख बाराती भाग निकले. वहीं दूल्हा व दर्जनों बाराती को लड़की पक्ष के द्वारा बंधक बना लिया गया. उपहार व खर्च की राशि की मांग को लेकर दोनों पक्षों में बकझक हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस: मामले की जानकारी होते ही सोनबरसा थाना प्रभारी सुचित्रा कुमारी (डीएसपी) ने बंधकों को छुड़ाया. दोनों पक्षों को थाने बुलाकर मामले को रफा दफा करा दिया. बता दें कि बुधवार की रात बारात आई थी, जिसके बाद महिलाओं ने द्वार पूजन की रस्म अदा की. वहीं भोजन के बाद जयमाला शुरू हुआ. दूल्हा जयमाला के लिए स्टेज पर आया, लेकिन उसकी शादी नहीं हो सकी. क्योंकि दुल्हन ने अपने होने वाले पति से शादी के लिए मुकर कर गई.

मंडप में शादी से मुकर गई लड़की: दूल्हे के गले में वरमाला डालने के बाद वह फौरन अंदर चली गई. मण्डप में भी दुल्हन को समझा बुझाकर बैठाया गया. लेकिन लड़की नहीं मानी. लड़की के घरवालों ने बताया कि जब दोनों की शादी तय हुई थी तो लड़की ने होने वाले पति का चेहरा नहीं देखा था. लड़की का कहना है कि वह ऐसे इंसान के साथ जिंदगी नहीं गुजार सकती जिसे वह पसन्द ना हो. बारात बेला थाना क्षेत्र में आई थी.

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में लड़के का काला रंग होने के कारण लड़की ने शादी से किया इनकार कर दिया. गुरुवार की रात एक दुल्हन ने यह कहकर शादी से इंकार कर दिया कि मेरी शादी जिससे हो रही है, उसका तो रंग काला है. मैं ऐसे लड़के के साथ कहीं जाऊंगी तो लोग मेरा मजाक बनाएंगे. पूरा मामला सोनबरसा थाना क्षेत्र के घुरघुरा गांव का है.

ये भी पढ़ें- Bihar News : ‘तुम्हारा रंग काला है.. छोड़ देंगे'.. केरल से पति ने फोन पर कहा तो फंदे से झूल गई पत्नी


दूल्हे के काले रंग को देख भड़की दुल्हन: शादी की तैयारियां पूरी थीं. लेकिन लड़के की काले रंग के कारण लड़की ने शादी से इंकार कर दिया. लड़की का कहना है कि उसने स्टेज पर ही दूल्हे को पहली बार देखा और उसे लड़का पसंद नहीं आया. लड़की ने अपनी शादी के दिन जयमाला होने के बाद मंडप में बैठने के बाद शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद घराती व बाराती अवाक हो गए. मामले को देख बाराती भाग निकले. वहीं दूल्हा व दर्जनों बाराती को लड़की पक्ष के द्वारा बंधक बना लिया गया. उपहार व खर्च की राशि की मांग को लेकर दोनों पक्षों में बकझक हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस: मामले की जानकारी होते ही सोनबरसा थाना प्रभारी सुचित्रा कुमारी (डीएसपी) ने बंधकों को छुड़ाया. दोनों पक्षों को थाने बुलाकर मामले को रफा दफा करा दिया. बता दें कि बुधवार की रात बारात आई थी, जिसके बाद महिलाओं ने द्वार पूजन की रस्म अदा की. वहीं भोजन के बाद जयमाला शुरू हुआ. दूल्हा जयमाला के लिए स्टेज पर आया, लेकिन उसकी शादी नहीं हो सकी. क्योंकि दुल्हन ने अपने होने वाले पति से शादी के लिए मुकर कर गई.

मंडप में शादी से मुकर गई लड़की: दूल्हे के गले में वरमाला डालने के बाद वह फौरन अंदर चली गई. मण्डप में भी दुल्हन को समझा बुझाकर बैठाया गया. लेकिन लड़की नहीं मानी. लड़की के घरवालों ने बताया कि जब दोनों की शादी तय हुई थी तो लड़की ने होने वाले पति का चेहरा नहीं देखा था. लड़की का कहना है कि वह ऐसे इंसान के साथ जिंदगी नहीं गुजार सकती जिसे वह पसन्द ना हो. बारात बेला थाना क्षेत्र में आई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.