ETV Bharat / state

Sitamarhi Accident: ब्रेक फेल क्रेन ने मां-बेटी की जान ले ली, महिला का देवर गंभीर रूप से जख्मी

author img

By

Published : Jun 19, 2023, 5:57 PM IST

बिहार के सीतामढ़ी में ब्रेक फेल क्रेन ने मां बेटी की जान ले ली. इस घटना में महिला का देवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. तीनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, इसी दौरान सामने से आ रहे क्रेन ने टक्कर मार दी. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें मां बेटी की मौत हो गई. एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसका इलाज चल रहा है. घटना जिले के परिहार थाना क्षेत्र के परवाहा लालबंदी पथ के घाघरा मोर पर हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ेंः Rohtas News: शराब के नशे में कार चालक ने पहले बाइक फिर ऑटो में मारी टक्कर, लोगों ने जमकर की पिटाई

क्रेन का ब्रेक फेल थाः मृतकों की पहचान कवि देवी (35) और सुषमा (16) के रूप में हुई है, जो दोनों रिश्ते में मां बेटी थी. महिला का देवर शिवचंद्र राम (25) गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि देवर शिवचंद्र राम अपनी भाभी और भतीजी को बाइक पर बिठाकर जा रहा था. इसी दौरान सामने से एक क्रेन आ रहा था, जिसका ब्रेक फेल था. उसने सामने से बाइक में टक्कर मार दी.

दोनों की मौके पर मौतः क्रेन से टक्कर लगते ही बाइक सवार तीनों लोग गिर गए. इसके बाद क्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई. इस हादसे में देवर शिवचंद्र राम गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे तब तक दोनों की मौत चुकी थी. लोगों ने आनन-फानन में शिवचंद्र राम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है.

चालक मौके से फरारः घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. क्रेन चालक मौके से फरार बताया जाता है. परिहार थानाध्यक्ष मोहसीर अली पहुंचे तो लोग आक्रोशित हो गए. इस दौरान थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. उन्होंने बताया कि आरोपी चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

"क्रेन की चपेट में आने से मां बेटी की मौत हो गई है. घटना में शामिल चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दोनों मृतका के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. एक जख्मी है, जिसका इलाज चल रहा है. परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई हो रही है." - मोहसीर अली, थानाध्यक्ष, परिहार थाना

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें मां बेटी की मौत हो गई. एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसका इलाज चल रहा है. घटना जिले के परिहार थाना क्षेत्र के परवाहा लालबंदी पथ के घाघरा मोर पर हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ेंः Rohtas News: शराब के नशे में कार चालक ने पहले बाइक फिर ऑटो में मारी टक्कर, लोगों ने जमकर की पिटाई

क्रेन का ब्रेक फेल थाः मृतकों की पहचान कवि देवी (35) और सुषमा (16) के रूप में हुई है, जो दोनों रिश्ते में मां बेटी थी. महिला का देवर शिवचंद्र राम (25) गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि देवर शिवचंद्र राम अपनी भाभी और भतीजी को बाइक पर बिठाकर जा रहा था. इसी दौरान सामने से एक क्रेन आ रहा था, जिसका ब्रेक फेल था. उसने सामने से बाइक में टक्कर मार दी.

दोनों की मौके पर मौतः क्रेन से टक्कर लगते ही बाइक सवार तीनों लोग गिर गए. इसके बाद क्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई. इस हादसे में देवर शिवचंद्र राम गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे तब तक दोनों की मौत चुकी थी. लोगों ने आनन-फानन में शिवचंद्र राम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है.

चालक मौके से फरारः घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. क्रेन चालक मौके से फरार बताया जाता है. परिहार थानाध्यक्ष मोहसीर अली पहुंचे तो लोग आक्रोशित हो गए. इस दौरान थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. उन्होंने बताया कि आरोपी चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

"क्रेन की चपेट में आने से मां बेटी की मौत हो गई है. घटना में शामिल चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दोनों मृतका के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. एक जख्मी है, जिसका इलाज चल रहा है. परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई हो रही है." - मोहसीर अली, थानाध्यक्ष, परिहार थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.