सीतामढ़ी: जिले में कड़ाके सर्दी पड़ रही है. जिला प्रशासन की ओर से जुरूरतमंद और असहाय लोगों के बीच कंबल बांटे गए. वैसे लोगों को कंबल बांटे जा रहे हैं जो असाध्य रोग से पीड़ित और बुर्जुग हैं. कंबल बांटने के बाद लोगों ने खुशी जाहिर की.
सीतमढ़ी में तापमान में गिरावट
बता दें कि कई दिनों से चल रही तेज पछुआ हवा के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसका नतीजा है कि हर महीने कंपा देने वाली ठंड में गरीब और असहाय लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. जिसे देखते हुए जिला अधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर सभी प्रखंड क्षेत्रों में जरूरतमंद और असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण अभियान के साथ-साथ अलाव जलाने की व्यवस्था कराई गई है. जो असहाय और गरीब लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है.
असाध्य लोग और बुर्जुग को बांटे गए कंबल
अक्षम और गरीब तबके के लोगों की सूची बनाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी उनके घरों तक पहुंच रहे हैं, और ठंड में कंबल बांट रहे हैं. सौली गांव के वार्ड नंबर 3 के निवासी महादेव मंडल और अकिंदर सिंह ने बताया कि भीषण ठंड के कारण जीना मुहाल हो गया था, लेकिन सरकार की ओर से इस मुश्किल घड़ी में हम लोगों के बीच कंबल मुहैया कराया गया है. जो हम निर्धन और असहाय लोगों के लिए सुरक्षा कवच साबित हो रहा है. अब हम लोग अपने आप को इस ठंड से बचाव कर सकते हैं. सरकार का यह कदम बेहद ही सराहनीय है.
डीएम ने दिए निर्देश
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि सर्दी को देखते हुए सरकार के दिशा-निर्देश पर जिला मुख्यालय से लेकर गांव तक जरूरतमंद और असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण करने और जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था कराई गई है ताकि लोग ठंड से बच सके. यह अभियान ठंड अवधि तक जारी रहेगा.