सीतामढ़ी: जिले के भारत नेपाल सीमावर्ती इलाकों में लगातार अपराधियों का तांडव मचा हुआ है. सीमावर्ती क्षेत्रों में आए दिन डकैती की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. रविवार की देर रात सोनबरसा थाना क्षेत्र के पुरन्दाहा राजबाड़ा पश्चिम पंचायत के चक्की गांव में एक ही परिवार के तीन घरों में डाका डाला गया.
डकैतों ने तीन घरों से की 20 लाख की डकैती
डकैतों ने रविवार देर रात एक ही परिवार के तीन घरों में तकरीबन बीस लाख रुपये की डकैती की. स्थानीय लोगों ने बताया कि स्वर्गीय जितेंद्र यादव के पुत्र पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव, पोस्ट मास्टर स्वर्गीय राजनंदन यादव के पुत्र विजय कुमार यादव और अजय कुमार यादव के 11 कमरे के दो मंजिला मकान का ताला तोड़कर नकद चार लाख रुपये, सोना 31 भर, चांदी 95 भर, सात मोबाइल अपराधी लूट कर ले गये. गृह स्वामी के अनुसार डकैत 30 की संख्या में थे.
मामले की छानबीन में जुटे सदर एसडीपीओ
घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ रमाकांत उपाध्याय और विधायक गायत्री देवी पूर्व विधायक राम नरेश यादव सहित तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये. एसडीपीओ सदर ने कहा कि जल्द ही मामले का उद्भभेदन कर अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
'थाने की मिलीभगत से अपराधी दे रहे आपराधिक घटनाओं को अंजाम'
भाजपा विधायक गायत्री देवी ने अपनी ही सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि सोनबरसा थाने की मिलीभगत से ही डकैत लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. भाजपा विधायक ने कहा कि किसी भी हाल में दोषी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा. वह इसकी शिकायत सूबे के मुखिया नीतीश कुमार से भी करेंगी.