सीतामढ़ी: बिहार विधान परिषद चुनाव का प्रचार थम गया है. बिहार विधान परिषद के 24 स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों के लिए हो रहे चुनाव के लिए प्रचार (Bihar MLC election Campaigning End) शनिवार शाम पांच बजे से थम गया है. चुनाव आयोग द्वारा राज्य के निर्वाचन (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) क्षेत्रों में सोमवार को मतदान कराया जायेगा. आयोग की ओर से मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदाताओं के लिए खास गाइडलाइन भी जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- BJP-JDU का कोई मुकाबला नहीं, काम में सरकार की खुद से है प्रतियोगिता: नित्यानंद राय
187 प्रत्याशी चुनावी मैदान में: इस चुनाव में कुल 187 प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. विधान परिषद चुनाव को लेकर राज्य भर में 200 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. जांच के दौरान 3 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र अवैध पाये गये थे और 10 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया था. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और राजद के बीच है. कई स्थान ऐसे भी हैं जहां बागी प्रत्याशियों ने चुनाव में उतकर लड़ाई को रोचक बना दिया है. कुछ स्थानों पर बागी उम्मीदवार काफी मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं.
24 सीटों पर होना है MLC चुनाव: सीतामढ़ी में भी एमएलसी चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है. शनिवार को समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिला अधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार यादव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि त्रिस्तरीय विधान परिषद के चुनाव के मतदान को लेकर, जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. सीतामढ़ी और शिवहर के 22 प्रखंड कार्यालयों को मतदान केंद्र बनाया गया है.
सुरक्षा को लेकर बनाया गया 5 लेयर: 'स्वच्छ और निष्पक्ष शांतिपूर्ण मतदान करवाने को लेकर पुलिस के द्वारा सुरक्षा के लिहाज से 5 लेयर में सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. भयमुक्त होकर जनप्रतिनिधि अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसको लेकर मतदान केंद्र पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. लगातार पुलिस बल के द्वारा वांछित लोगों की गिरफ्तारी भी की जा रही है.' - हर किशोर राय, एसपी
मतदान केंद्रों पर मोबाइल ले जाने पर बैन: 'मतदान करने को लेकर मतदाताओं को मतदान केंद्र पर मोबाइल ले जाना वर्जित है. अगर कोई भी मतदाता, मतदान केंद्र पर मोबाइल लेकर जाता है तो उस पर कार्रवाई तो होगी ही. साथ ही उसे अपने मत को देने से वर्जित कर दिया जाएगा. इस बार के चुनाव में चुनाव आयोग के द्वारा ही बैगनी कलर का स्केच उपलब्ध कराया गया है. उसी स्केच के जरिए मतदाता, अपने मत का प्रयोग करेंगे. अन्य पेन या इंक से मत का प्रयोग करना वर्जित है.' - सुनील कुमार यादव, जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी
ये भी पढ़ें- MLC चुनाव: मोतिहारी में कांग्रेस ने निर्दलीय प्रत्याशी पर लगाया है दांव, प्रदेश अध्यक्ष ने किया जीत का दावा
ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पहुंचे छपरा, MLC चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के लिए मांगा वोट
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP