सीतामढ़ी: बिहार विधान परिषद के चुनाव (Bihar Legislative Council Election) को लेकर राजद समर्थित प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार कब्बू खीरहर के समर्थन में राजद नेताओं ने शहर के एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. मौके पर पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद डॉक्टर अर्जुन राय ने राजद समर्थित प्रत्याशी की जीत का दावा किया है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: पत्नी के शव को कंधे पर लादकर भाग रहा था शख्स, वीडियो वायरल होने पर सामने आई ये सच्चाई
मौके पर पूर्व सांसद डॉक्टर अर्जुन राय ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीतकर आए जनप्रतिनिधि राजद के पक्ष में गोलबंद हो चुके हैं. राजद समर्थित उम्मीदवार को 75% जनप्रतिनिधि का समर्थन प्राप्त हो चुका है. इसमें कोई शक नहीं है कि राजद समर्थित प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार उर्फ कब्बू खीरहर चुनाव जीतकर सदन में जाएंगे. पूर्व सांसद ने कहा कि राजद प्रत्याशी की जीत को लेकर राजद नेता से लेकर कार्यकर्ता जनप्रतिनिधियों से संपर्क साध रहे हैं. मौके पर विधायक मुकेश कुमार, पूर्व विधायक सुनील कुशवाहा, राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद जलालुद्दीन खान, राजद के जिला अध्यक्ष सफीक खान सहित कई नेता मौजूद थे.
'इसमें कोई शंका नहीं है कि बिहार में होने वाले बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर राजद का कब्जा होगा. पूर्व सांसद ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत कर आने वाले प्रतिनिधि भी वर्तमान सरकार के कार्यकलापों को देख चुके हैं और त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि राजद के पक्ष में गोलबंद हो चुके हैं.' - डॉक्टर अर्जुन राय, पूर्व सांसद
ये भी पढ़ें- लोहिया पथ चक्र और मरीन ड्राइव से आसान होगा सफर, जून तक गांधी सेतु पर भी आवागमन शुरू
ये भी पढ़ें- यूपी में बीजेपी और जेडीयू में गठबंधन पर पेंच, RCP कम पर भी राजी लेकिन ललन की 50 प्लस पर दावेदारी!
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP