सीतामढ़ी: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर शोर से चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं, जिले के परिहार विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गायत्री देवी ने नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
इस दौरान भूपेंद्र यादव ने विपक्ष पर जमकर तंज कसा. साथ ही कई मुद्दों को लेकर आरजेडी के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए. वहीं, भाकपा माले को माओवादी की पार्टी करार दिया.
आरजेडी ने सभी गरीबों, पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को अपनी पार्टी से अलग कर दिया है. अब इस पार्टी में मार्क्सवादी और लेलिनवादी जैसी माओवादी पार्टी शामिल हो गई है. यह माओवादी पार्टी आरजेडी के कंधे पर सवार होकर राज्य के माहौल को खराब करने में जुटी हुई है.-भूपेंद्र यादव, बिहार बीजेपी प्रभारी
वामपंथी उग्रवादियों के कारण हुआ नरसंहार
इसके अलावा भूपेंद्र यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि 1990 से 2000 के बीच में वामपंथी उग्रवादियों के कारण बिहार में कई नरसंहार हुए. उस दौरान चुनावों में हिंसा होती थी, जिसमें निर्दोष लोग मारे जाते थे, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. एनडीए की सरकार में अब चुनाव के दौरान हिंसा नहीं होती है. हर तरफ अमन-चैन का माहौल है. इसलिए मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं.
कांग्रेस के कार्यकाल में नहीं हुआ विकास
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने जिले वासियों को बताया कि कांग्रेस के शासनकाल में कोई भी विकास का काम नहीं हुआ. क्योंकि दिल्ली से जो पैसा बिहार के लिए चलता था उसका 80 फिसदी दिल्ली में ही रह जाता था. जब से बिहार में डबल इंजन की सरकार है, तब से हर क्षेत्रों में विकास हो रहा है.
30 करोड़ जनधन खाते खुले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 में चुनाव जीतकर देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने 6 माह के अंदर देश में करीब 30 करोड़ जनधन खाते खुलवाए. जो आजादी के बाद से कांग्रेस के शासन काल तक नहीं खुल पाया था. इसके साथ ही करीब 8 करोड़ वृद्ध और दिव्यांग जनों को पेंशन का भुगतान उनके खाते में किया गया.
'फिर से बनेगी एनडीए की सरकार'
इसके अलावा कोरोना काल में देशवासियों को हर तरह से मदद पहुंचाई गई. वहीं उज्जवला योजना के तहत महिलाओं के खाते में सब्सिडी की राशि भेजी गई है. हम विकास पर विश्वास करते हैं लेकिन महागठबंधन के नेता बिहार के माहौल को बिगाड़ने पर तुले हुए हैं. लेकिन जनता अब जागरूक हो गई है. इसलिए उनके मंसूबे पर पानी फिर जाएगा. बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी और आगे भी विकास की गति जारी रहेगी.