सीतामढ़ी: सड़क सुरक्षा माह को लेकर जिला परिवहन विभाग जिले के विभिन्न स्कूलों में पहुंच रहा है. जहां विभाग की ओर से शिक्षक सहित छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को यान निरीक्षक एसएन मिश्रा ने हेलेंस स्कूल पहुंचकर सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर शिक्षक सहित स्टूडेंट्स को जागरूक किया.
वाहन पर मोबाइल का नहीं करें उपयोग
वहीं, इस मौके पर निरीक्षक एसएन मिश्रा ने शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाई. इसके साथ ही यान निरीक्षक ने शिक्षकों और छात्रों से कहा कि बाइक और कार चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करें. उन्होंने कहा कि मोबाइल के उपयोग के कारण भी बहुत सारी सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में शिक्षक और छात्र-छात्राओं से कहा कि वाहन चलाते समय सजग और सतर्क रहें.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया: डीएम ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता रथ किया रवाना
सजग और सतर्कता से चलाएं वाहन
यान निरीक्षक ने लोगों से कहा कि यातायात नियमों का पालन करें और अगर आप यातायात नियमों का पालन करेंगे तो सड़क दुर्घटना से बचे रहेंगे. उन्होंने कहा कि आपके सामने कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है तो उसका सहयोग करें और उसे अस्पताल पहुंचाए. यह मानवता भी है और इससे सहयोग की भावना बढ़ेगी. यान निरीक्षक ने कहा कि जिले में लगातार सड़क सुरक्षा माह को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. लोगों से हेलमेट पहनने की अपील की जा रही है और यातायात नियमों का भी पालन करने को कहा जा रहा है.