सीतामढ़ी: कोरोनावायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के कारण जहां गरीब मजदूरों को सरकार द्वारा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं भूखे पशुओं को इस महामारी में खाना नसीब नहीं हो रहा है. ऐसे में प्रशासन द्वारा इनके खाने का इंतजाम किया जा रहा है. डीएम के निर्देश पर पशुपालन एवं मत्स्य विभाग ने पशु-पक्षियों को खाना खिलाना शुरु किया है.
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस महामारी के कारण पशु पक्षियों को पहले की तरह घरों से खाना नहीं मिल रहा है. इसको लेकर विभाग अपने स्तर से पशु-पक्षियों को खाना उपलब्ध कराए. जिसके बाद पशु एवं मत्स्य विभाग के पदाधिकारियों ने जिले के विभिन्न स्थानों पर जाकर पशु पक्षियों को खाना उपलब्ध कराया.
डीएम ने लोगों से की अपील
डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा की है कि पहले की तरह लोग अपने घर के आस-पास के पशु पक्षियों को खाना खिलाएं. डीएम ने लोगों से मानवता के नाते पशु-पक्षियों को खाना देने की अपील की है.