सीतामढ़ी/शिवहर: जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह हत्या मामले का शिवहर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शिवहर एसपी संतोष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
नारायण सिंह की हत्या पहले से रची गई थी साजिश
एसपी के अनुसार, आरोपी 21 से 22 दिनों से नारायण सिंह का पीछा कर रहे थे. इसके पीछे साजिशकर्ता विकास झा उर्फ कालिया है. संतोष झा की हत्या का बदला लेने और अपना वर्चस्व स्थापित करने के उद्देश्य से ही नारायण सिंह की हत्या करवायी गई थी. एसपी के अनुसार, गिरफ्तार अपराधियों ने कबूल किया कि विकास झा उर्फ कालिया ने संतोष झा की हत्या के लिए नारायण सिंह को जिम्मेदार मानता था और उसी ने इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए साजिश रचा था.
गोली लगने प्रत्याशी और समर्थक की मौत हो गई थी
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, आरोपियों ने गोली मारकर श्रीनारायण सिंह को जख्मी कर दिया था. इस क्रम में हथसार के संतोष कुमार पिता राजेंद्र महतो, आलोक रंजन पिता श्याम महतो और नया गांव के अभय सिंह पिता स्वर्गीय रामाज्ञा सिंह जख्मी हो गए थे. गोली लगने के कारण नारायण सिंह और संतोष की मृत्यु इलाज के दौरान सीतामढ़ी में हो गई थी, अन्य जख्मी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
आरोपी गिरफ्तार
शिवहर एसपी ने बताया कि गोलीबारी के बाद भाग रहे आरोपी गौरी शंकर और नीरज पाठक उर्फ चाइनीज को बथनाहा पीएचसी के पास स्थानीय लोगों ने पकड़कर कुटाई कर दिया. जिसमें अपराधी जख्मी हो गए. अपराधियों में गौरी शंकर महाराज की मृत्यु अस्पताल में हो गई थी. वहीं, पुलिसिया पूछताछ में नीरज पाठक ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
नारायण का भी लंबा रहा है अपराधिक इतिहास
गौरतलब है कि श्रीनारायण सिंह का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और लगभग 30 गंभीर कांडों में अभियुक्त था. विकास झा उर्फ कालिया तिहाड़ जेल से मोबाइल से व्हाट्सएप खोल के माध्यम से अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. इस घटना को 3 युवकों ने अंजाम दिया था. गिरफ्तार किए गए युवक नीरज पाठक के पास से अवैध हथियार बरामद किया गया है.