ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: जिले में जलजमाव का एक वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल - सीतामढ़ी में जलजमाव से लोगों को हो रही परेशानी

इन दिनों सड़क निर्माण को लेकर पोसुआ पठानिया पंचायत के खैरबा खेरवा गांव के लोगों ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है जो तेजी से वायरल हो रहा है. ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया और प्रखंड विकास पदाधिकारी पर रोड नहीं बनवाने का आरोप लगाया है.

sitamarhi
sitamarhi
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 11:45 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में इन दिनों जलजमाव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ग्रामीण जिला प्रशासन और मुखिया पर सड़क निर्माण नहीं करवाने का आरोप लगा रहे हैं. उस वीडियो में बताया जा रहा है कि जिले में हो रही भारी बारिश और ओलावृष्टि से गांव में जाने वाली सड़क पर काफी पानी लगा हुआ है.

सड़क पर जलजमाव का वीडियो वायरल
बता दें कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय से सिर्फ 4 किलोमीटर की दूरी पर खैरवा गांव है. जहां की सड़कों पर बारिश के पानी के कारण जलजमाव हो गया है. ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया और प्रखंड विकास पदाधिकारी पर रोड नहीं बनवाने का आरोप लगाते हुए, उस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया. जो तेजी से वायरल हो रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पोसुआ पटनिया पंचायत के मुखिया भी इस गांव से होकर शहर की ओर जाते हैं. वो गाड़ी से जाते हैं, इसी कारण से यहां पैदल चलने वाले लोगों का दुख उनके समझ में नहीं आता है.

बच्चे को काटा सांप
बताया जाता है कि गांव के मेन रोड पर जमा पानी में लगातार विषैले सांप निकलते रहते हैं. पिछले दिनों एक बच्चे को सांप ने काट लिया. ग्रामीणों ने बच्चे को रात में ही सदर अस्पताल ले गए. जहां इलाज के बाद उसकी जान बच गई.

'लॉकडाउन के बाद होगी कार्रवाई'
इस मामले के बारे में डुमरा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें अभी नहीं है. लॉकडाउन के बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी और सड़क का निर्माण करवाया जाएगा.

सीतामढ़ी: जिले में इन दिनों जलजमाव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ग्रामीण जिला प्रशासन और मुखिया पर सड़क निर्माण नहीं करवाने का आरोप लगा रहे हैं. उस वीडियो में बताया जा रहा है कि जिले में हो रही भारी बारिश और ओलावृष्टि से गांव में जाने वाली सड़क पर काफी पानी लगा हुआ है.

सड़क पर जलजमाव का वीडियो वायरल
बता दें कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय से सिर्फ 4 किलोमीटर की दूरी पर खैरवा गांव है. जहां की सड़कों पर बारिश के पानी के कारण जलजमाव हो गया है. ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया और प्रखंड विकास पदाधिकारी पर रोड नहीं बनवाने का आरोप लगाते हुए, उस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया. जो तेजी से वायरल हो रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पोसुआ पटनिया पंचायत के मुखिया भी इस गांव से होकर शहर की ओर जाते हैं. वो गाड़ी से जाते हैं, इसी कारण से यहां पैदल चलने वाले लोगों का दुख उनके समझ में नहीं आता है.

बच्चे को काटा सांप
बताया जाता है कि गांव के मेन रोड पर जमा पानी में लगातार विषैले सांप निकलते रहते हैं. पिछले दिनों एक बच्चे को सांप ने काट लिया. ग्रामीणों ने बच्चे को रात में ही सदर अस्पताल ले गए. जहां इलाज के बाद उसकी जान बच गई.

'लॉकडाउन के बाद होगी कार्रवाई'
इस मामले के बारे में डुमरा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें अभी नहीं है. लॉकडाउन के बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी और सड़क का निर्माण करवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.