ETV Bharat / state

शिवहर: सड़क किनारे से महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका

शिवहर जिले के नगर थाना अंतर्गत खैरवा दर्प पंचायत के माधोपुर अनंत गांव में एक 35 वर्षीया विवाहिता की ईंट-पत्थर से सिर फोड़कर हत्या कर दी गई.वहीं शव को सड़क पर फेंक दिया गया.

bihar
shivhar
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 7:52 PM IST

शिवहर: शिवहर नगर थाना अंनत गांव पंचायत के माधोपुर अनंत गांव में एक विवाहिता महिला का शव मिला . आशंका जताई जा रही है कि महिला की ईंट-पत्थर से सिर फोडकर निर्मम हत्या कर दी गई. सुबह शव देखे जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना के बाद नगर थानाध्यक्ष सामर्थ कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात की.

सड़क पर शव
सड़क पर शव देख कर लोगों की भीड़ इक्कठी हो गई. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सामर्थ्य कुमार एवं डीएसपी राकेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सरोजा सीताराम सदर अस्पताल शिवहर भेज दिया है.

थानाध्यक्ष तहकीकात में जुटे
थानाध्यक्ष सामर्थ्य कुमार ने बताया कि शव कि पहचान माधोपुर अंनत गांव निवासी किशोरी राम की बेटी प्रियंका देवी की रूप में हुई है. कुछ दिन पहले ही वह अपने ससुराल शिवहर नगर पंचायत वार्ड 03 निवासी अरविंद राम के घर से अपने पिता के घर गई थी. पिता के घर रह रही महिला का किसी ने सिर फोड़ कर बीच सड़क पर रख दिया.

थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई
घटना के बारे में समाचार लिखे जाने तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी. थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी. घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
मृतक महिला के दो बेटे और एक बेटी है. घटना के बाद से मृतक महिला के मायके और ससुराल में मातम का माहौल है. बच्चे और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

शिवहर: शिवहर नगर थाना अंनत गांव पंचायत के माधोपुर अनंत गांव में एक विवाहिता महिला का शव मिला . आशंका जताई जा रही है कि महिला की ईंट-पत्थर से सिर फोडकर निर्मम हत्या कर दी गई. सुबह शव देखे जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना के बाद नगर थानाध्यक्ष सामर्थ कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात की.

सड़क पर शव
सड़क पर शव देख कर लोगों की भीड़ इक्कठी हो गई. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सामर्थ्य कुमार एवं डीएसपी राकेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सरोजा सीताराम सदर अस्पताल शिवहर भेज दिया है.

थानाध्यक्ष तहकीकात में जुटे
थानाध्यक्ष सामर्थ्य कुमार ने बताया कि शव कि पहचान माधोपुर अंनत गांव निवासी किशोरी राम की बेटी प्रियंका देवी की रूप में हुई है. कुछ दिन पहले ही वह अपने ससुराल शिवहर नगर पंचायत वार्ड 03 निवासी अरविंद राम के घर से अपने पिता के घर गई थी. पिता के घर रह रही महिला का किसी ने सिर फोड़ कर बीच सड़क पर रख दिया.

थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई
घटना के बारे में समाचार लिखे जाने तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी. थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी. घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
मृतक महिला के दो बेटे और एक बेटी है. घटना के बाद से मृतक महिला के मायके और ससुराल में मातम का माहौल है. बच्चे और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.