सीतामढ़ी: बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. शराब माफिया कानून की अनदेखी करते हुए धड़ल्ले से इसकी तस्करी कर रहे हैं. वहीं, पुलिस की ओर से भी शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने 800 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है. बता दें कि ये कार्रवाई होली के लिए एसपी की ओर से गठित टीम ने की है.
800 बोतल विदेशी शराब बरामद
आगामी होली पर्व के मद्देनजर शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए सीतामढ़ी जिला पुलिस ने एन्टी लिक्विड टास्क फोर्स का गठन किया है. वहीं, जिले में बुधवार को टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने बेलसंड थाना इलाके के वार्ड नंबर 7 में बुधवार को छापेमारी की. जहां से 800 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने पाया कि एक अर्धनिर्मित शौचालय की टंकी में भारी मात्रा में शराब छुपाकर रखी गई थी.
मकान मालिक और शराब तस्कर फरार
पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर वार्ड नंबर 7 में छापेमारी की गई. इसी दौरान शराब बरामद हुआ है. मकान मालिक विजय चौधरी और अवैध शराब कारोबारी पप्पू साहनी की मिली भगत से यहां शराब छुपाई गई थी. हालांकि कार्रवाई की भनक लगते ही तस्कर पप्पू साहनी और विजय चौधरी भागने में कामयाब रहे. वहीं, पुलिस के अनुसार शराब तस्कर की पहचान हो गई है. जल्द ही दोनों सलाखों के पीछे होंगे.