ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस के 7 नए संक्रमित मरीज मिले, पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 68 - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा है कि ज्यादातर मरीज इलाज के बाद ठीक भी हो रहे हैं. जरूरी है कि हम अलर्ट रहें और किसी में भी कोरोना वायरस के कोई लक्षण दिखे तो तुरंत नजदीकी अस्पताल या जिला प्रशासन के हेल्प लाइन नंबर 06226-250-316 पर संपर्क करें.

sitamarhi
sitamarhi
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 2:10 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में बुधवार को 7 कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 68 हो चुकी है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि जिले में 7 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये सभी प्रवासी मजदूर हैं जो सोनबरसा और सुरसंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे. इसी के साथ अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 68 हो गई है.

पैनिक होने की जरूरत नहीं, सतर्क रहें
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा है कि किसी को भी पैनिक होने की जरूरत नहीं है. सिर्फ बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर जरूरी है कि हम सजग और सतर्क रहें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. मास्क का इस्तेमाल करें और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें. उन्होंने कहा कि ज्यादातर मरीज इलाज के बाद ठीक भी हो रहे हैं. जरूरी है कि हम अलर्ट रहे और किसी में भी कोरोना वायरस के कोई लक्षण दिखे तो तुरंत नजदीकी अस्पताल या जिला प्रशासन के हेल्प लाइन नंबर 06226-250-316 पर संपर्क करें.
पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर घर-घर स्क्रीनिंग
दरअसल, श्रमिक स्पेशल ट्रेन से हजारों प्रवासी मजदूर सीतामढ़ी पहुंचे हैं. जिनको स्क्रीनिंग के बाद उनके संबंधित प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. सभी कोरोना पॉज़िटिव मरीज भी सेंटर में आवासित थे, जिन्हें कोविड हेल्थ सेन्टर में भेजा गया है. वहां स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों के तहत उनके इलाज की व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के तहत ही पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर घर-घर स्क्रीनिंग और सर्वे कराए जा रहे हैं. इसके तहत सभी संदिग्ध मरीज की टेस्टिंग हो रही है. साथ ही टेस्टिंग के आलोक में बड़े और घने हाट-बाजारों में रहने वाले सब्जी दुकानदारों, ठेले वाले और ऐसे सभी संदिग्धों की व्यापक जांच की जा रही है.

सीतामढ़ी: जिले में बुधवार को 7 कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 68 हो चुकी है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि जिले में 7 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये सभी प्रवासी मजदूर हैं जो सोनबरसा और सुरसंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे. इसी के साथ अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 68 हो गई है.

पैनिक होने की जरूरत नहीं, सतर्क रहें
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा है कि किसी को भी पैनिक होने की जरूरत नहीं है. सिर्फ बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर जरूरी है कि हम सजग और सतर्क रहें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. मास्क का इस्तेमाल करें और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें. उन्होंने कहा कि ज्यादातर मरीज इलाज के बाद ठीक भी हो रहे हैं. जरूरी है कि हम अलर्ट रहे और किसी में भी कोरोना वायरस के कोई लक्षण दिखे तो तुरंत नजदीकी अस्पताल या जिला प्रशासन के हेल्प लाइन नंबर 06226-250-316 पर संपर्क करें.
पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर घर-घर स्क्रीनिंग
दरअसल, श्रमिक स्पेशल ट्रेन से हजारों प्रवासी मजदूर सीतामढ़ी पहुंचे हैं. जिनको स्क्रीनिंग के बाद उनके संबंधित प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. सभी कोरोना पॉज़िटिव मरीज भी सेंटर में आवासित थे, जिन्हें कोविड हेल्थ सेन्टर में भेजा गया है. वहां स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों के तहत उनके इलाज की व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के तहत ही पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर घर-घर स्क्रीनिंग और सर्वे कराए जा रहे हैं. इसके तहत सभी संदिग्ध मरीज की टेस्टिंग हो रही है. साथ ही टेस्टिंग के आलोक में बड़े और घने हाट-बाजारों में रहने वाले सब्जी दुकानदारों, ठेले वाले और ऐसे सभी संदिग्धों की व्यापक जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.