ETV Bharat / state

सीतामढ़ी : 6 कोरोना मरीज मिलने से प्रशासन की बढ़ीं धड़कनें, 43 हजार से अधिक की स्क्रीनिंग का फैसला - corona positive found in sitamarhi

सीतामढ़ी में एक कैंसर रोगी समेत चार लोगों में कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई है. जिले में अब तक कोरोना के कुल 6 मरीज हो गए हैं. जिला प्रशासन बड़े स्तर पर अब स्क्रीनिंग की तैयारी कर रहा है.

कोरोना
कोरोना
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 11:37 PM IST

सीतामढ़ी: कोरोना के बढ़ते मामले ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने 43 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग करने की योजना बनाई है. जिले के सभी कंटेनटमेंट जोन के 10170 घरों के 43914 लोगों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके लिए स्क्रीनिग टीम भी बनाई गई है.

डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

जिले में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीएम ने सभी बीडीओ, सीओ और अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. बैठक में युद्धस्तर पर बनाये गए माइक्रो प्लान के अनुसार काम करने के निर्देश दिए गए. बता दें कि सीतामढ़ी में चार और कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई है. पॉजिटिव पाए गए सभी चार लोग पिछले दिनों मुंबई से सीधे एम्बुलेंस के से सीतामढ़ी आये थे. इनमें एक कैंसर मरीज भी शामिल है.

कोरोना
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 6

ताजा आकड़ों के मुताबिक 4 नए मरीज मिलने से अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 6 पहुंच गई है. ऐसे में प्रशासनिक स्तर पर भी चिंता बढ़ गई है. जिले में अचानक बढ़ते मामलों को देखते हुए डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सभी कंटेनटमेंट क्षेत्र को अविलंब सील कर वहां नियंत्रण कक्ष बनाने का निर्देश दिया है. साथ ही ये भी कहा कि सभी कर्मी एवं पदाधिकारी अनिवार्य रूप से सुरक्षा मानकों का पालन करें और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सक्रिय सहयोग जरूर लें.

बाहर से आने वालों की दें जानकारी- डीएम

डीएम ने निर्देश दिया कि कोई भी व्यक्ति चाहे वह मरीज ही क्यों न हो, उन्हें सबसे पहले अनिवार्य रूप से 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखना है. जिसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग भी होगी. डीएम ने कहा कि यह एक भयंकर संक्रामक रोग है जो तेजी से फैल रहा है. ऐसे में बाहर से आने वाले सभी लोगों की जानकारी जरूरी है ताकि संक्रमण को फैलने से पहले रोका जा सके.

सीतामढ़ी: कोरोना के बढ़ते मामले ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने 43 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग करने की योजना बनाई है. जिले के सभी कंटेनटमेंट जोन के 10170 घरों के 43914 लोगों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके लिए स्क्रीनिग टीम भी बनाई गई है.

डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

जिले में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीएम ने सभी बीडीओ, सीओ और अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. बैठक में युद्धस्तर पर बनाये गए माइक्रो प्लान के अनुसार काम करने के निर्देश दिए गए. बता दें कि सीतामढ़ी में चार और कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई है. पॉजिटिव पाए गए सभी चार लोग पिछले दिनों मुंबई से सीधे एम्बुलेंस के से सीतामढ़ी आये थे. इनमें एक कैंसर मरीज भी शामिल है.

कोरोना
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 6

ताजा आकड़ों के मुताबिक 4 नए मरीज मिलने से अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 6 पहुंच गई है. ऐसे में प्रशासनिक स्तर पर भी चिंता बढ़ गई है. जिले में अचानक बढ़ते मामलों को देखते हुए डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सभी कंटेनटमेंट क्षेत्र को अविलंब सील कर वहां नियंत्रण कक्ष बनाने का निर्देश दिया है. साथ ही ये भी कहा कि सभी कर्मी एवं पदाधिकारी अनिवार्य रूप से सुरक्षा मानकों का पालन करें और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सक्रिय सहयोग जरूर लें.

बाहर से आने वालों की दें जानकारी- डीएम

डीएम ने निर्देश दिया कि कोई भी व्यक्ति चाहे वह मरीज ही क्यों न हो, उन्हें सबसे पहले अनिवार्य रूप से 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखना है. जिसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग भी होगी. डीएम ने कहा कि यह एक भयंकर संक्रामक रोग है जो तेजी से फैल रहा है. ऐसे में बाहर से आने वाले सभी लोगों की जानकारी जरूरी है ताकि संक्रमण को फैलने से पहले रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.