ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में भी बाढ़ की संभावना, पानी में डूबने से 4 बच्चों की मौत - सीतामढ़ी में बाढ़

सीतामढ़ी में बागमती और लक्ष्मना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इससे जिले के विभिन्न प्रखंडों में बाढ़ का आंशिक असर भी है. वहीं, जिले में बाढ़ के पानी में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 7:54 AM IST

Updated : Aug 6, 2020, 4:13 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में दो जुड़वा बहने सहित दो भाइयों की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सीतामढ़ी
मामला दर्ज कराते परिजन.


स्थानीय लोगों ने बताया कि बलहा गांव के शोएब अंसारी के 17 वर्षीय पुत्र हुसैन अंसारी और 11 वर्षीय इमरान नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले गए, जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई. वहीं भीमा मकलेश्वर गांव निवासी राम सुंदर राय की जुड़वां 13 वर्षीय बेटी राधिका और लक्ष्मी भैंस चराने गई थी. इस दौरान बाढ़ के पानी में डूब गई, जिससे दोनों की मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने चारों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भेज दिया. मामले को लेकर पुपरी थानाध्यक्ष ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

सीतामढ़ी में बाढ़ की आशंका

सीतामढ़ी जिले में लगातार सात दिनों से हो रही बारिश से बागमती और लक्ष्मना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इससे जिले के विभिन्न प्रखंडों में बाढ़ का आंशिक असर भी है. बाढ़ के वजह से किसानों की सैकड़ों एकड़ क्षेत्र में लगे फसल बर्बाद हो गए हैं. वहीं, कई लोगों की नदियों में डूबने से मौत भी हो गई.

सीतामढ़ी: जिले में दो जुड़वा बहने सहित दो भाइयों की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सीतामढ़ी
मामला दर्ज कराते परिजन.


स्थानीय लोगों ने बताया कि बलहा गांव के शोएब अंसारी के 17 वर्षीय पुत्र हुसैन अंसारी और 11 वर्षीय इमरान नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले गए, जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई. वहीं भीमा मकलेश्वर गांव निवासी राम सुंदर राय की जुड़वां 13 वर्षीय बेटी राधिका और लक्ष्मी भैंस चराने गई थी. इस दौरान बाढ़ के पानी में डूब गई, जिससे दोनों की मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने चारों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भेज दिया. मामले को लेकर पुपरी थानाध्यक्ष ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

सीतामढ़ी में बाढ़ की आशंका

सीतामढ़ी जिले में लगातार सात दिनों से हो रही बारिश से बागमती और लक्ष्मना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इससे जिले के विभिन्न प्रखंडों में बाढ़ का आंशिक असर भी है. बाढ़ के वजह से किसानों की सैकड़ों एकड़ क्षेत्र में लगे फसल बर्बाद हो गए हैं. वहीं, कई लोगों की नदियों में डूबने से मौत भी हो गई.

Last Updated : Aug 6, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.