सीतामढ़ी: जिले में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सुप्पी थाना क्षेत्र के अकता गांव का है, जहां गोली लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बताया गया है कि पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के हथियारबंद लोगों ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. मृतकों में एक महिला सहित दो पुरुष शामिल हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आठ हमलावरों को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है.
पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील
एसपी अनिल कुमार, डीएसपी डॉ. वीरेंद्र सहित कई थानों की पुलिस बल अकता गांव पहुंचकर कैंप कर रही है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहैल है. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखे भी बरामद किए हैं. मृतकों की पहचान मोहम्मद सलमान, मोहम्मद एजाज और शाहजहां के रूप में की गई है.
पुरानी रंजिश में की गई हत्या
मृतक के परिजनों ने बताया कि दाहा के दौरान जो वारदात और विवाद हुआ था. उसके बाद से ही दोनों पक्षों के बीच रंजिश चल रही था. उसका नतीजा है कि, आज एजाज और सलमान जब बाइक से सीतामढ़ी की ओर जा रहे थे. तो गांव के कुछ दूरी पर ही हमलावरों ने पहले स्कॉर्पियो से ठोकर मारी. उसके बाद दोनों के उपर गोलियों की बौछार कर दी.