सीतामढ़ी : सहियारा थाना (Sahiyara Police Station) के जेडी पब्लिक स्कूल के पास अपराधियों (Criminals) ने किराना व्यवसायी से 3 लाख 50 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- बकरी के माड़ पीने पर बवाल, 1 की मौत 2 घायल, पुलिस जीप फूंकी
बेला थाना (Bela Police Station) क्षेत्र के मुजेलिया निवासी किराना व्यवसायी शिवशंकर कुमार (Businessman Shivshankar Kumar) ने बताया कि पैसे लेकर बाइक से सामान लाने बाजार जा रहे थे. सतहत्तर घोघराहा और कोदरकट के बीच जेडी पब्लिक स्कूल के समीप दो बाइक पर सवार चार लोगों ने पिस्टल दिखाकर पैसे और मोबाइल छीन फरार हो गए. पुलिस को सूचना देने के लिए राहगीरों ने मोबाइल फोन तक नहीं दिया.
ये भी पढ़ें- VIDEO: इतनी हैवानियत तालिबान में भी नहीं होगी, एक घसीटता रहा, दूसरा पीटता रहा
एक घंटे बाद राहगीर ने मोबाइल फोन दिया. जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. सहियारा थानाध्यक्ष व बथनाहा थानाध्यक्ष ने कहा कि लूट की घटना हुई है. मामले की जांच की जा रही है. स्थानीय प्रमुख पति विजय कुमार मौके पर पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई की मांग की.