ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में बनेगी माता सीता की 251 फीट ऊंची प्रतिमा, खर्च होंगे 400 करोड़ रुपए - सीतामढ़ी न्यूज

सीता की नगरी का जल्द विकास होने जा रहा (city of Sita is going to develop soon) है. बिहार के सीतामढ़ी में अयोध्या की तरह ही माता सीता की 251 फीट की प्रतिमा लगने जा रही है.परिसदन रामायण रिसर्च काउंसिल के द्वारा एक प्रेस वार्ता में जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने जानकारी दी.

सीतामढ़ी में लगेगी माता सीता की 251 फीट की प्रतिमा
सीतामढ़ी में लगेगी माता सीता की 251 फीट की प्रतिमा
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 5:14 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में अयोध्या की तरह ही माता सीता की नगरी का जल्द विकास होगा. यहां माता सीता की 251 फीट की प्रतिमा लगेगी. शनिवार को परिसदन रामायण रिसर्च काउंसिल के द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया मौके पर सीतामढ़ी के जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू काउंसिल के राष्ट्रीय संयोजक रविकांत गर्ग सहित कई मौजूद थे. मौके पर रविकांत गर्ग ने कहा कि अयोध्या धाम की तरह माता सीता की नगरी सीतामढ़ी में सबसे लंबी माता सीता की प्रतिमा का अनावरण (Tallest Idol Of Sita) जल्दी (251 feet Maa Sita statue in Sitamarhi) किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- अयोध्या से चली बारात नेपाल के जनकपुर पहुंची, राम और सीता का धूमधाम से हुआ तिलकोत्सव


सीतामढ़ी में बनेगी माता सीता की 251 फीट ऊंची प्रतिमा : सांसद ने कहा कि बखंड़ी महंत सहित वहां के किसानों ने अब तक माता सीता की प्रतिमा को लेकर 24.40 डिसमिल जमीन दान में दिए है जिनका इकरारनामा भी हो चुका है. उन्होने कहा कि जल्द ही अयोध्या धाम की तरह माता सीता की नगरी सीतामढ़ी में लाखों की संख्या में पर्यटक आएंगे और माता सीता की नगरी को देखेंगे सांसद ने कहा कि इसको लेकर राज्य और केंद्र सरकार भी पहल कर रही है.

खर्च होंगे 400 करोड़ रुपए : तकरीबन 400 करोड़ की इस योजना मे 251 मीटर ऊंची मूर्ति की परिधि में माता सीता के बाल्यकाल से लेकर स्वयंबर समेत सभी महत्वपूर्ण जीवनवृतों को 108 मूर्तियों के सहारे सजाने की कोशिश की जायेगी. इतना ही नहीं, नौका बिहार से पूरे स्थल को जोड़ा जायेगा साथ ही दूसरे पर्यटन सुविधाओं से भी इसको लैश करने की योजना है.


फ्री में निबंधन को लेकर सरकार को भेजा जा रहा है प्रस्ताव: मौके पर सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि जमीन की रजिस्ट्री को लेकर निबंधन कार्यालय सीतामढ़ी के द्वारा निबंधन शुल्क माफ करने को लेकर बिहार सरकार को प्रस्ताव भेजा जा रहा है जल्द ही यह प्रस्ताव स्वीकृत भी हो जाएगा सांसद ने कहा कि सारा कार्य संत परमहंस स्वामी की देखरेख में किया जा रहा है. सांसद ने कहा भूमि पूजन के कार्य की तैयारी जोर शोर से किया जा रहा है. जल्द ही जिले वासियों को इस का सुखद समाचार मिलेगा.

"जल्द ही अयोध्या धाम की तरह माता सीता की नगरी सीतामढ़ी में लाखों की संख्या में पर्यटक आएंगे और माता सीता की नगरी को देखेंगे सांसद ने कहा कि इसको लेकर राज्य और केंद्र सरकार भी पहल कर रही है" :- सुनील कुमार पिंटू, सांसद जदयू

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में अयोध्या की तरह ही माता सीता की नगरी का जल्द विकास होगा. यहां माता सीता की 251 फीट की प्रतिमा लगेगी. शनिवार को परिसदन रामायण रिसर्च काउंसिल के द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया मौके पर सीतामढ़ी के जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू काउंसिल के राष्ट्रीय संयोजक रविकांत गर्ग सहित कई मौजूद थे. मौके पर रविकांत गर्ग ने कहा कि अयोध्या धाम की तरह माता सीता की नगरी सीतामढ़ी में सबसे लंबी माता सीता की प्रतिमा का अनावरण (Tallest Idol Of Sita) जल्दी (251 feet Maa Sita statue in Sitamarhi) किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- अयोध्या से चली बारात नेपाल के जनकपुर पहुंची, राम और सीता का धूमधाम से हुआ तिलकोत्सव


सीतामढ़ी में बनेगी माता सीता की 251 फीट ऊंची प्रतिमा : सांसद ने कहा कि बखंड़ी महंत सहित वहां के किसानों ने अब तक माता सीता की प्रतिमा को लेकर 24.40 डिसमिल जमीन दान में दिए है जिनका इकरारनामा भी हो चुका है. उन्होने कहा कि जल्द ही अयोध्या धाम की तरह माता सीता की नगरी सीतामढ़ी में लाखों की संख्या में पर्यटक आएंगे और माता सीता की नगरी को देखेंगे सांसद ने कहा कि इसको लेकर राज्य और केंद्र सरकार भी पहल कर रही है.

खर्च होंगे 400 करोड़ रुपए : तकरीबन 400 करोड़ की इस योजना मे 251 मीटर ऊंची मूर्ति की परिधि में माता सीता के बाल्यकाल से लेकर स्वयंबर समेत सभी महत्वपूर्ण जीवनवृतों को 108 मूर्तियों के सहारे सजाने की कोशिश की जायेगी. इतना ही नहीं, नौका बिहार से पूरे स्थल को जोड़ा जायेगा साथ ही दूसरे पर्यटन सुविधाओं से भी इसको लैश करने की योजना है.


फ्री में निबंधन को लेकर सरकार को भेजा जा रहा है प्रस्ताव: मौके पर सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि जमीन की रजिस्ट्री को लेकर निबंधन कार्यालय सीतामढ़ी के द्वारा निबंधन शुल्क माफ करने को लेकर बिहार सरकार को प्रस्ताव भेजा जा रहा है जल्द ही यह प्रस्ताव स्वीकृत भी हो जाएगा सांसद ने कहा कि सारा कार्य संत परमहंस स्वामी की देखरेख में किया जा रहा है. सांसद ने कहा भूमि पूजन के कार्य की तैयारी जोर शोर से किया जा रहा है. जल्द ही जिले वासियों को इस का सुखद समाचार मिलेगा.

"जल्द ही अयोध्या धाम की तरह माता सीता की नगरी सीतामढ़ी में लाखों की संख्या में पर्यटक आएंगे और माता सीता की नगरी को देखेंगे सांसद ने कहा कि इसको लेकर राज्य और केंद्र सरकार भी पहल कर रही है" :- सुनील कुमार पिंटू, सांसद जदयू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.