सीतामढ़ी: अलग-अलग राज्यों से सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को 4 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का आगमन हुआ. इन 4 ट्रेनों से करीब 2500 प्रवासी श्रमिक सीतामढ़ी पहुंचे, जिन्हें बसों के माध्यम से उनके नजदीकी क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया. इसके अलावा अन्य तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेन भी शुक्रवार की रात सीतामढ़ी होकर दरभंगा को जाएगी. ये ट्रेनें देर रात सीतामढ़ी पहुंचेंगी.
पहली ट्रेन 04578, जो पंजाब के दोरहा से चलकर सीतामढ़ी पहुंची. इस ट्रेन से 1147 प्रवासी श्रमिक पहुंचे. दूसरी ट्रेन 04871, जो बीकानेर से चलकर वाया सीतामढ़ी होते हुए मधुबनी गई. इस ट्रेन से 31 प्रवासी श्रमिक सीतामढ़ी उतरे. तीसरी ट्रेन 01827, जो मुंबई से चलकर सीतामढ़ी पहुंची. इस ट्रेन से 1032 प्रवासी श्रमिक लौटे हैं. वहीं चौथी ट्रेन 04580, ये भी पंजाब के दोरहा से चलकर सीतामढ़ी होते हुये आगे तक गई. इस ट्रेन से 201 प्रवासी श्रमिक उतरे.
रात में भी पहुंचेंगी तीन ट्रेनें
इन सभी प्रवासी श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी और रेलवे के पदाधिकारियों ने मास्क, पानी का बोतल और खाने के पैकेट दिये. इसके बाद सभी श्रमिकों के सामानों को सेनेटाइज कर उन्हें बस के द्वारा उनके नजदीकी क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया. इसके अलावा तीन अलग-अलग राज्यों से सीतामढ़ी होते हुए दरभंगा को जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की शुक्रवार देर रात तक पहुंचने की संभावना है.
स्टेशन अधीक्षक ने दी जानकारी
स्टेशन अधीक्षक मदन प्रसाद ने बताया कि 29 मई को चार श्रमिक ट्रेनें अलग-अलग राज्यों से आई हैं. इन ट्रेनों से करीब 2500 प्रवासी श्रमिक पहुंचे हैं. सभी को उनके नजदीकी क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है, जहां 21 दिनों के लिए उन्हें क्वॉरेंटाइन में रखा जायेगा. इन चार ट्रेनों के अलावा अन्य तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेन जो वाया सीतामढ़ी होकर दरभंगा को जाएगी देर रात तक पहुंचेगी. इसके लिये भी तैयारी पूरी की जा चुकी है.