सीतामढ़ी: सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाने की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने शहरी क्षेत्र और डुमरा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है( 2 thieves arrested with 11 mobile in Sitamarhi) . इनके पास से चुराए गए 11 मोबाइल फोन, डाटा केबल और चाकू बरामद हुआ है. गिरफ्तार चोरों ने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम भी बताए हैं.
ये भी पढ़ें :- चेकिंग देख भाग रहा था बदमाश.. पुलिस ने पीछा किया तो खुला 21 बाइकों की चोरी का राज
चोरों ने बताए गिरोह के अन्य सदस्यों के भी नाम : थाना प्रभारी जन्मेजय राय के नेतृत्व में मिश्रौलिया गांव में छापेमारी की गई तो 11 मोबाइल के साथ गिरोह के दो शातिर युवकों को गिरफ्तार किए गए. जिले के एसपी ने मामले की पुष्टि की है. मामले को लेकर एसपी और किशोर राय ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना प्रभारी जन्मेजय राय ने थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव से चोरी की मोबाइल के साथ दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. एसपी ने कहा कि चोरों ने चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. दोनों ने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम भी बताएं हैं. दोनों की निशानदेही पर पुलिस टीम अब गिरोह में शामिल अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
दो हजार में मोबाइल और 10 हजार में बेचता था बाइक : एसपी हर किशोर राय ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी के मोबाइल और अन्य सामान थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव के निवासी कपिल राय के बेटे ललित कुमार के घर रखा हुआ है. तब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ललित के घर से चोरी की गई 11 मोबाइल फोन, मोबाइल डाटा केबल, ईयर फोन और चाकू बरामद किया. ललित की निशानदेही पर बद्री राय के पुत्र रूपेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. एसपी ने कहा कि ललित चुराए गए मोबाइल फोन को दो हजार रुपये में मोबाइल का लॉक तोड़ कर बेच देता था. उसी तरह चोरी की गई बाइक को 10 हजार रुपये में पड़ोसी देश नेपाल ले जाकर बेच देता था. पहले भी ललित को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
ये भी पढ़ें :- पत्नी को नेता बनाने के लिए की करोड़ों की चोरी... गर्लफ्रेंड की संख्या सुन पुलिस भी हैरान