सीतामढ़ी: जिले के 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज शुक्रवार को कोरोना को हराकर पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. सभी का इलाज कोविड हेल्थ सेंटर सीतामढ़ी में चल रहा था. स्वस्थ मरीजों की विदाई मेडिकल टीम ने ताली बजाकर की और सभी को स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं भी दी. इसके साथ ही स्वास्थ्य टिप्स भी दिए गए.
147 मरीज़ स्वस्थ
जिले में अभी तक 176 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं, जिसमें 147 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. डीएम ने पूरी मेडिकल टीम को बधाई देते हुए कहा है कि पूरे सीतामढ़ी को आप पर गर्व है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अनलॉक 2 के तहत जब धीरे-धीरे लगभग सभी चीजें खुल गई हैं ऐसी स्थिति में हमें बेहद सावधान एवं सजग रहना है.
उन्होंने कहा कि जब भी घर से बाहर निकले मास्क जरूर पहन कर निकले. ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगहों पर ना जाए, 2 गज की दूरी का पालन अवश्य करें और सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करते रहे.
पैनिक होने की बजाय सतर्क रहें
उन्होंने बताया कि ट्रूनेट मशीन द्वारा जांच शुरू हो गई है. अब जांच की संख्या बढ़ी है और इस समय पर जांच हो पा रही है. इससे इलाज शुरू करने में सहूलियत हो रही है. काफी संख्या में लोग सहजता के साथ ठीक हो रहे हैं. किसी को भी पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है लेकिन सतर्क और सावधान रहें.
जिला प्रशासन को संपर्क करें
इस मौकेे पर डीएम ने जिले वासियोंं से अपील की है कि प्रशासन द्वारा जारी किए गए सभीी निर्देशों का सख्ती से पालन करें. किसी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर प्रशासन के नंबर 06226250316 पर संपर्क करें.