सीतामढ़ी: जिले में गुरुवार को सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मेन रोड पर मुरादपुर चौक के पास कार की चपेट में आने से 13 साल के बच्चे की मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए लोगों ने मुरादपुर चौक पर सड़क जामकर हंगामा किया. वहीं परिजनों में मातम का माहौल है.
लोगों ने किया सड़क जाम
बताया जा रहा है कि रुपौली गांव निवासी मो. फरीदुद्दीन का 13 साल का बेटा मो. अकबर साईकिल दुकान में मिस्त्री का काम करता था. वो दुकान जाने के लिए मुरादपुर चौक पर पहुंचा ही था कि सीतामढ़ी की तरफ से आ रही तेज गति की कार ने अकबर को ठोकर मार दी. जिससे अकबर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
मृतक के परिजन ने की मुआवजे की मांग
मो. अकबर की मौत के बाद के परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. मृतक के परिजनों का कहना है कि आकस्मिक मौत में सरकार की ओर से जो राशि दी जाती है, वही राशि उन्हें भी मिलनी चाहिए.
मौके पर पहुंची डुमरा थाना की पुलिस
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डुमरा थाना अध्यक्ष लवलेश कुमार आजाद पुलिस बल के साथ पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस उस कार की पहचान कर जब्त करने की कार्रवाई में जुट गई है.