सीतामढ़ी: जिले के परोहा गांव से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने 1 तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने बाद उसे जेल बेज दिया.
शुक्रवार की देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर परोहा गांव में छापेमारी की. इस दौरान मोहम्मद हाशिम को एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, मोहम्मद हाशिम के निशानदेही पर उसके लकड़ी वाले घर से 9 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. डुमरा थाना अध्यक्ष लवलेश कुमार आजाद ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के परोहा गांव में मोहम्मद हाशिम शराब का कारोबार कर रहा है. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
2016 में लागू हुआ था शराबबंदी कानून
डुमरा थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि किसी भी शराब कारोबारी को बख्शा नहीं जाएगा. बता दें कि जिले में लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. एक अप्रैल 2016 को बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी कानून लागू किया था. कई कड़े कानून बना कर इसे पूरे राज्य में सख्ती से लागू करने की बात की गई थी. लेकिन चार साल बाद आज की स्थिति यह है कि अब भी चोरी-छिपे बिहार में शराब मिल रहा है.