सीतामढ़ी: बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजदू आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आ रहा है. वहीं, पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से लगतार शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में शुक्रवार को उत्पाद विभाग की टीम ने प्रतिबंधित शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया.
अवैध शराब के खिलाफ अभियान
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में लगातार सफलता भी मिल रही है. शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक सीतामढ़ी की देख रेख में नगर थाना क्षेत्र के ब्रह्म स्थान, राजोपट्टी में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करके एक शख्स विनोद मुखिया, पिता- वासुदेव मुखिया को विदेशी शराब की 34 बोतल (8.070 लीटर) के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं, अक अन्य तस्कर संतोष चौधरी, पिता- भिखारी चौधरी छापेमारी दल को देखकर भागने में सफल रहा.
विदेशी शराब की 137 बोतल बरामद
नाली में छुपाकर रखे गये विदेशी शराब के 20 बोतल (8.160 लीटर) और नेपाली सौफी 300 एमएल के 115 बोतल ( 34.5 लीटर) और चुलाई शराब 27 लीटर बरामद किया गया. इसको लेकर तस्कर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. साथ ही फरार कमांडो मुखिया के यहां से विदेशी शराब की137 बोतल ( 22.425 लीटर) बरामद हुआ है. छापेमारी अभियान में अभिनव कुमार निरीक्षक उत्पाद, जीवस कुमार अवर निरीक्षक उत्पाद, सिपाही सुनील कुमार, राणा विकास, संजय कुमार गुप्ता और सशस्त्र बल की टीम शामिल रही.