सीतामढ़ी: सूबे में लगातार बढ़ रहे अपराध, हत्या, लूट, अपहरण, दुष्कर्म जैसी वारदातों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लॉ एंड ऑर्डर को लेकर कई बार समीक्षा बैठक कर चुके हैं. इसके बावजूद भी अपराध पर लगाम लगने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला परसौनी थाना क्षेत्र के मुसहरी के समीप की है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से लाखों रुपये के सोना चांदी की लूट की घटना को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें - पटना: फतुहा कबीर मठ के महंत से मांगी गई 5 लाख की रंगदारी, जांच में जुटी पुलिस
व्यवसायी से लूटपाट
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रीगा थाना क्षेत्र के देवासी गांव निवासी स्वर्ण व्यवसायी दीपक कुमार परसौनी से लौट रहे थे. इसी क्रम में बाइक पर सवार दो अपराधियों ने परसौनी थाना क्षेत्र के मुसहरी गांव के पास बाइक रोककर हथियार दिखा कर स्वर्ण व्यवसायी से करीब 1 लाख 50 हजार का स्वर्ण लूट लिया.
यह भी पढ़ें - मधुबनी: अपराधियों ने फायरिंग कर व्यवसायी से लूटे 5 लाख के जेवर, जांच में जुटी पुलिस
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
मामले को लेकर परसौनी थाना अध्यक्ष ने कहा कि लूट की घटना को लेकर मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही लूट की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.