ETV Bharat / state

जिला परिषद प्रत्याशी ने SDO पर किया केस, मतगणना में गड़बड़ी और दुर्व्यवहार का आरोप - ईटीवी न्यूज

शेखपुरा के अरियरी प्रखंड से जिला परिषद प्रत्याशी रेशमा भारती ने एसडीओ निशांत पर मुकदमा (Case Filed Against Ariyari SDO ) दर्ज किया है. उन्होंने दुर्व्यवहार करने एवं हमला किये जाने का आरोप लगाया है. मामला चुनावी परिणाम को लेकर शुरू हुआ था. 9वें चरण की मतगणना के दौरान विवाद से बात आगे बढ़ी. पढ़ें रिपोर्ट...

जिला परिषद प्रत्याशी रेशमा भारती
जिला परिषद प्रत्याशी रेशमा भारती
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 5:56 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 7:50 PM IST

शेखपुराः बिहार पंचायत चुनाव ( Bihar Panchayat Election ) में शेखपुरा के अरियरी प्रखंड से जिला परिषद प्रत्याशी रेशमा भारती ( Zila Parishad candidate Reshma bharti ) ने एसडीओ निशांत पर सीजेएम कोर्ट शेखपुरा में केस किया है. मतगणना केंद्र पर एसडीओ निशांत द्वारा दुर्व्यवहार करने एवं हमला किये जाने को लेकर मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले को बीते हुए लगभग 12 दिन हो गए. अब इस विवाद में नया मोड़ दिखने लगा है.

यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव : शेखपुरा में भ्रामक सूचना पर उग्र हुए लोग, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बता दें कि अरियरी प्रखंड में 28 नवंबर को चुनाव हुए थे. 9वें चरण की मतगणना ( Sheikhpura Panchayat Election ) 1 दिसम्बर को सम्पन्न हुआ. मतगणना के दौरान केंद्र पर हंगामा करने के आरोप में एसडीओ निशांत ने जिला परिषद प्रत्याशी रेशमा भारती एवं उनके पति मनोज कुमार तूफानी पर मामला दर्ज कराया था.

मामला जिला परिषद चुनाव के परिणाम से जुड़ा है. 520 वोटों से जिपं प्रत्याशी रेशमा भारती के जीत की घोषणा कर दी गयी थी. जिसको लेकर रेशमा भारती के समर्थक जीत का जश्न मनाने लगे. मतगणना स्थल के बाहर रेशमा भारती को फूल मालाओं से लाद दिया. जब रेशमा भारती मतगणना केंद्र में अपना सर्टिफिकेट लेने पहुंची तो अरियरी प्रखंड में हुए जिला परिषद के चुनाव में जिप उम्मीदवार मीना विश्वास के 261 मतों से चुनाव जीतने की घोषणा कर दी गयी.

जिससे मतगणना में धांधली का आरोप लगाकर रेशमा भारती ने खूब हंगामा मचाया. जब उनकी बात अनसुनी की गई तो उन्होंने माइक के तार को अपनी गर्दन में लपेटकर आत्महत्या करने का प्रयास भी किया था. इस हंगामे के दौरान एसडीओ निशांत एवं जिप उम्मीदवार रेशमा भारती में जमकर बहस हुई थी.

जिले में इसका एक वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था. जिसमें दोनों को तीखी बहस करते साफ देखा गया. हालांकि बाद में खानापूर्ति हेतु कुछ बूथों की पुनर्मतगणना की गई थी. बावजूद रेशमा भारती को हार का सामना करना पड़ा था.

'मतगणना केंद्र पर खुद एसडीओ निशांत द्वारा 528 वोटों से मेरी जीत की घोषणा की गई थी. जब मैं अपने अभिकर्ताओं के साथ अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेने गयी तो मुझे आधा घंटा इंतजार करने को कहा गया. मौके पर एसडीओ द्वारा बताया गया था कि आपका सर्टिफिकेट बन रहा है. लेकिन जब आधे घंटे बाद वापस आई तो उन्होंने मीणा विश्वास को 261 वोटों से जिला परिषद चुनाव जीतने की घोषणा कर दी. जिसको लेकर मैंने पुनर्मतगणना की मांग की तो उन्होंने मेरी बात अनसुनी कर दी. जब मैंने इसका कड़ा विरोध जताया, तो मेरा हाथ पकड़कर केंद्र से बाहर निकालने का प्रयास किया. जब मैंने हाथ पकड़ने का विरोध किया तो एसडीओ निशांत ने मेरे पैरों पर अपने जूते से प्रहार कर मुझे घायल कर दिया.' -रेशमा भारती, अरियरी जिला परिषद प्रत्याशी

उन्होंने कहा कि एक महिला होने के नाते मेरे ऊपर किसी भी तरह की कार्रवाई महिला अधिकारी ही कर सकती थी. किन्तु एसडीओ द्वारा मेरे साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. इस मामले को लेकर मैंने शेखपुरा थाना में एफआईआर दर्ज करवाने की कोशिश की. किंतु थाना द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाया गया. जिसकी वजह से 7 नवंबर को मैंने सदर अस्पताल में अपना इलाज कराया. जिसके उपरांत मैंने सीजेएम कोर्ट में एसडीओ निशांत की मनमानी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है.

यह भी पढ़ें- Khagaria Crime News: चुनावी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

शेखपुराः बिहार पंचायत चुनाव ( Bihar Panchayat Election ) में शेखपुरा के अरियरी प्रखंड से जिला परिषद प्रत्याशी रेशमा भारती ( Zila Parishad candidate Reshma bharti ) ने एसडीओ निशांत पर सीजेएम कोर्ट शेखपुरा में केस किया है. मतगणना केंद्र पर एसडीओ निशांत द्वारा दुर्व्यवहार करने एवं हमला किये जाने को लेकर मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले को बीते हुए लगभग 12 दिन हो गए. अब इस विवाद में नया मोड़ दिखने लगा है.

यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव : शेखपुरा में भ्रामक सूचना पर उग्र हुए लोग, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बता दें कि अरियरी प्रखंड में 28 नवंबर को चुनाव हुए थे. 9वें चरण की मतगणना ( Sheikhpura Panchayat Election ) 1 दिसम्बर को सम्पन्न हुआ. मतगणना के दौरान केंद्र पर हंगामा करने के आरोप में एसडीओ निशांत ने जिला परिषद प्रत्याशी रेशमा भारती एवं उनके पति मनोज कुमार तूफानी पर मामला दर्ज कराया था.

मामला जिला परिषद चुनाव के परिणाम से जुड़ा है. 520 वोटों से जिपं प्रत्याशी रेशमा भारती के जीत की घोषणा कर दी गयी थी. जिसको लेकर रेशमा भारती के समर्थक जीत का जश्न मनाने लगे. मतगणना स्थल के बाहर रेशमा भारती को फूल मालाओं से लाद दिया. जब रेशमा भारती मतगणना केंद्र में अपना सर्टिफिकेट लेने पहुंची तो अरियरी प्रखंड में हुए जिला परिषद के चुनाव में जिप उम्मीदवार मीना विश्वास के 261 मतों से चुनाव जीतने की घोषणा कर दी गयी.

जिससे मतगणना में धांधली का आरोप लगाकर रेशमा भारती ने खूब हंगामा मचाया. जब उनकी बात अनसुनी की गई तो उन्होंने माइक के तार को अपनी गर्दन में लपेटकर आत्महत्या करने का प्रयास भी किया था. इस हंगामे के दौरान एसडीओ निशांत एवं जिप उम्मीदवार रेशमा भारती में जमकर बहस हुई थी.

जिले में इसका एक वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था. जिसमें दोनों को तीखी बहस करते साफ देखा गया. हालांकि बाद में खानापूर्ति हेतु कुछ बूथों की पुनर्मतगणना की गई थी. बावजूद रेशमा भारती को हार का सामना करना पड़ा था.

'मतगणना केंद्र पर खुद एसडीओ निशांत द्वारा 528 वोटों से मेरी जीत की घोषणा की गई थी. जब मैं अपने अभिकर्ताओं के साथ अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेने गयी तो मुझे आधा घंटा इंतजार करने को कहा गया. मौके पर एसडीओ द्वारा बताया गया था कि आपका सर्टिफिकेट बन रहा है. लेकिन जब आधे घंटे बाद वापस आई तो उन्होंने मीणा विश्वास को 261 वोटों से जिला परिषद चुनाव जीतने की घोषणा कर दी. जिसको लेकर मैंने पुनर्मतगणना की मांग की तो उन्होंने मेरी बात अनसुनी कर दी. जब मैंने इसका कड़ा विरोध जताया, तो मेरा हाथ पकड़कर केंद्र से बाहर निकालने का प्रयास किया. जब मैंने हाथ पकड़ने का विरोध किया तो एसडीओ निशांत ने मेरे पैरों पर अपने जूते से प्रहार कर मुझे घायल कर दिया.' -रेशमा भारती, अरियरी जिला परिषद प्रत्याशी

उन्होंने कहा कि एक महिला होने के नाते मेरे ऊपर किसी भी तरह की कार्रवाई महिला अधिकारी ही कर सकती थी. किन्तु एसडीओ द्वारा मेरे साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. इस मामले को लेकर मैंने शेखपुरा थाना में एफआईआर दर्ज करवाने की कोशिश की. किंतु थाना द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाया गया. जिसकी वजह से 7 नवंबर को मैंने सदर अस्पताल में अपना इलाज कराया. जिसके उपरांत मैंने सीजेएम कोर्ट में एसडीओ निशांत की मनमानी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है.

यह भी पढ़ें- Khagaria Crime News: चुनावी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 13, 2021, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.