शेखपुराः बरबीघा थाना के अंतर्गत विश्वकर्मा नगर मोहल्ले में गुरुवार को धान उबालने वाले चूल्हे में युवक का शव मिला. शव मिलने की सूचना मिलते ही मोहल्ले में सनसनी फैल गई. मृतक की शिनाख्त सनोज मिस्त्री के रूप में की गई है. मृतक सनोज मिस्त्री नालंदा जिले के सारे थाना अंतर्गत चकधी गांव का निवासी था.
महिला ने युवक की हत्या कर शव भट्ठी में डाला
मामले में मृतक के भाई मुन्ना राम ने बताया कि मृतक सनोज मिस्त्री का नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के मैरा-बरीठ गांव में एक महिला से अवैध संबंध था. सनोज उसी के साथ रहता था. वहीं महिला की तीन पुत्री भी हैं. सनोज राजमिस्त्री का कार्य कर महिला के पूरे परिवार का पूरा खर्च उठाता था. महिला ने अपनी पुत्री की शादी के लिए सनोज पर पैसे के लिए दबाव बना रही थी. इसी बात को लेकर उन दोनों में आए दिन मारपीट होती रहती थी. बुधवार को फिर से महिला ने पैसे की मांग की. जिस पर सनोज ने अपत्ती जताई तो महिला ने सनोज मिस्त्री की हत्या कर विश्कर्मा नगर में धान उबालने वाले चूल्हे में डाल दिया.
मृतक पर कई बार हो चुके थे जानलेवा हमले
मृतक के परिजनों ने बताया कि पूर्व में भी कई बार उस पर जानलेवा हमले हो चुके थे. जिसको लेकर मृतक के परिजनों द्वारा कई बार समझाने का प्रयास भी किया गया. लेकिन महिला अपने जाल में फंसाकर उसे घर जाने नहीं देती थी. मामले में मृतक के भाई ने बाराबीघा थाने में महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की जांच में जुट गई है.