शेखपुरा: जिले के बरबीघा प्रखण्ड के टाउन उच्च विद्यालय में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में अनियमितताओं का दौर बदस्तूर जारी है.प्रवासी मजदूर पहले खाने की समस्या से जूझ रहे थे. लेकिन अब वहां रह रही महिला प्रवासियों को कपड़े को लेकर परेशानी हो रही है. दरअसल, जिला प्रशासन ने महिला प्रवासी को भी पहनने के लिए लूंगी और गमछा दिया है. ऐसे में केंद्र में रह रही महिलाओं से लेकर उनके परिजनों में काफी आक्रोश है.
'महिला प्रवासी को दिया जाना है साड़ी'
जिला विधिज्ञ संघ के मनोज चौधरी ने बताया कि उन्हें समाचार के माध्यम से क्वारंटाइन सेंटर महिलाओं को लेकर बरती जा रही अनियमितताओं के बारे में पता चला. जिसके बाद उन्होंने खुद से मामले की जांच-पड़ताल की. उन्होंने जब केंद्र में रह रही महिला प्रवासियों से पूछताछ की तो, मामले का उजागर हुआ. सरकार ने क्वारंटाइन सेंटर में महिलाओं को सरकार ने साड़ी और ब्लाउज देने का निर्देश दिया है. जबकि केंद्र में महिलाओं को लूंगी और गमछा दिया जा रहा है.
'डिग्निटी कीट नहीं है कोई कमी'
वहीं, इस संबंध में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि डिग्निटी कीट में किसी प्रकार की कमी नहीं की गई है. कुछ दिन पूर्व खाने-पीन की कुछ समस्या थी. जिसे सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है. बता दें कि क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी इससे पूर्व भी भोजन-पानी और अन्य सुविधाओं को लेकर सड़क जाम और तोड़फोड़ की घटना को अंजान दे चुकें हैं.