शेखपुरा: जिले के कोरमा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां त्नी ने अपने पिता और भाई के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. घर में उस वक्त कोहराम मच गया जब मृतक के दोनों बेटे अपने नानी घर से शेखपुरा के घाटकुसुम्भा लौटे और अपने पिता की हत्या की बात सभी को बताई.
पूरा मामला लखीसराय के मानिकपुर थाना स्थित कोनीपार गांव मंगलवार की है. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता कृष्ण साहनी ने बताया कि मेरा बड़ा बेटा राजकुमार साहनी अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहकर टाइल्स मिस्री का काम करता था. उन्होंने कहा कि तीन साल पहले मेरे बेटे की पत्नी आरा जिला निवासी पिंटू नामक व्यक्ति के साथ फरार हो गई. जिसके बाद मेरा बेटा अपने बच्चों को लेकर गांव चला आया.
बेटों ने दी जानकारी
मृतक के पिता ने कहा कि रक्षाबंधन के कुछ दिन पहले उनकी बहू मेरे बेटे के पास आ गई थी. लेकिन कुछ दिन रहकर रात के अंधेरे में अपने बच्चों को लेकर अपने मायके श्रीनगर कोनीपार चली गयी. उन्होंने कहा कि जब उनका बेटा घर आया तब उन्हें इस घटना की जानकारी मिली. वहीं, घटना के चश्मदीद मृतक के बड़े बेटे 10 वर्षीय रवि कुमार ने बताया कि पापा को मेरे सामने ही मां ने मामा और नाना के साथ मिलकर लाठी-डंडे से पीटा और फिर उनका गला दबाकर मार डाला और बाद में लाश को बोरी में मिट्टी-बालू से भरकर गंगा नदी में फेंक दिया.
परिजनों ने SP से लगाई गुहार
बताया ये भी जाता है कि इस घटना की सूचना कोरमा थाना को दी गई. लेकिन पुलिस ने दूसरे जिले की बात बताकर मामला दर्ज नहीं किया. जिसके बाद परिजनों ने एसपी कार्यालय में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.