ETV Bharat / state

क्वारंटाइन सेंटर निर्माण के खिलाफ ग्रामीणों का अनोखा विरोध, झाड़ू दिखाकर जताई आपत्ति - villagers protest against quarantine center

शेखपुरा के मॉडल विद्यालय को क्वारंटाइन सेंटर बनाने पहुंचे अधिकारियों को ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा. ग्रामीणों ने हाथ में झाड़ू लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधि का विरोध किया.

Shiekhpura
Shiekhpura
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 1:28 PM IST

शेखपुरा: जिले के चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत बेलदारी टोला के मॉडल विद्यालय में क्वारंटाइन सेंटर बनाने पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है. उन्होंने सेंटर निर्माण के लिए पहुंचे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को झाड़ू दिखाकर उनका विरोध किया.

दरअसल, ग्रामीणों का कहना है कि सेंटर चालू हाेने से कोरोना मरीजों के संपर्क में आने का खतरा बढ़ेगा. इस क्रम में बीडीओ सुनील कुमार सिंह, अंचल अधिकारी भाग्य नारायण राय, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, मुखिया दयानन्द चौधरी और गांव के जनप्रतिनिधि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की.

Shiekhpura
आक्रोशित ग्रामीण

जिद्द पर अड़े रहे ग्रामीण
लाख समझाने के बावजूद ग्रामीणों ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की एक नहीं सुनी. वे अपनी जिद्द पर अड़े रहे. ग्रामीणों के डटे रहने के बाद सारे अधिकारी कार्रवाई की बात कहकर वहां से लौट गए. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को लेकर लोग दहशत में हैं. जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से लोगों में और अधिक भय बन गया है.

बढ़ती संदिग्धों की संख्या के मद्देनजर हो रहा सेंटर निर्माण

वहीं, जिला प्रशासन की मानें तो दूसरे राज्य और जिलों से आ रहे प्रवासियों को क्वारंटाइन करने के लिए विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर सेंटर बनाने का कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के बेलदारी टोला के बंद पड़े मॉडल विद्यालय को भी क्वारंटाइन सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया है. इसकी सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीण भड़क उठे हैं.

शेखपुरा: जिले के चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत बेलदारी टोला के मॉडल विद्यालय में क्वारंटाइन सेंटर बनाने पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है. उन्होंने सेंटर निर्माण के लिए पहुंचे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को झाड़ू दिखाकर उनका विरोध किया.

दरअसल, ग्रामीणों का कहना है कि सेंटर चालू हाेने से कोरोना मरीजों के संपर्क में आने का खतरा बढ़ेगा. इस क्रम में बीडीओ सुनील कुमार सिंह, अंचल अधिकारी भाग्य नारायण राय, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, मुखिया दयानन्द चौधरी और गांव के जनप्रतिनिधि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की.

Shiekhpura
आक्रोशित ग्रामीण

जिद्द पर अड़े रहे ग्रामीण
लाख समझाने के बावजूद ग्रामीणों ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की एक नहीं सुनी. वे अपनी जिद्द पर अड़े रहे. ग्रामीणों के डटे रहने के बाद सारे अधिकारी कार्रवाई की बात कहकर वहां से लौट गए. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को लेकर लोग दहशत में हैं. जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से लोगों में और अधिक भय बन गया है.

बढ़ती संदिग्धों की संख्या के मद्देनजर हो रहा सेंटर निर्माण

वहीं, जिला प्रशासन की मानें तो दूसरे राज्य और जिलों से आ रहे प्रवासियों को क्वारंटाइन करने के लिए विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर सेंटर बनाने का कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के बेलदारी टोला के बंद पड़े मॉडल विद्यालय को भी क्वारंटाइन सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया है. इसकी सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीण भड़क उठे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.