ETV Bharat / state

शेखपुरा: Lockdown को लेकर वाहनों की सघन तलाशी, वसूला गया जुर्माना

शेखपुरा में लॉकडाउन को लेकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों से जुर्माना भी वसूला गया. वहीं लोगों से बाहर निकलने पर मास्क लगाने की अपील की गई.

sheikhpura
वाहनों की सघन तलाशी
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 8:10 PM IST

शेखपुरा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए बरबीघा में विभिन्न जगहों पर वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है. बरबीघा शहर के नगर परिषद क्षेत्र के श्री बाबू चौक और मिशन चौक पर खासकर विशेष एहतियात बरता जा रहा है. नियम तोड़ने वाले कई छोटे-बड़े वाहनों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है.

नियम का पालन नहीं कर रहे लोग
मिशन चौक पर कार्यरत दंडाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि अभी भी कुछ वाहन नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. दो पहिया वाहन पर जहां एक को बैठने की इजाजत है. वहीं उस पर तीन-तीन लोग बैठकर यात्रा कर रहे हैं. ऑटो और ई-रिक्शा चालक तीन सवारी की बजाये अपने वाहनों में भर-भर कर यात्री ले जा रहे हैं. जिस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

sheikhpura
वाहनों की सघन तलाशी

वसूला जा रहा जुर्माना
रविवार को भी मिशन चौक पर ऐसे कई वाहनों की सघन तलाशी ली गई. इस दौरान नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन से हजारों रुपया जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा नगर प्रशासन शहर में घूम-घूम कर लगातार लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रही है. बिना मास्क लगाए बाजार में दिखाई पड़ने वाले लोगों से जुर्माने के तौर पर 50 रुपये की वसूली की जा रही है. साथ ही उन्हें 2 मास्क दिया जा रहा है.

घरों में रहने की अपील
नगर परिषद का प्रचार वाहन लोगों से लगातार घरों में रहने की अपील कर रही है. आवश्यकता पड़ने पर ही मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने का आग्रह किया जा रहा है.

बता दें बरबीघा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से कोरोना ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. आम लोगों के साथ-साथ वीआईपी लोग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में सभी लोगों को सावधान और सजग रहने की जरूरत है

शेखपुरा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए बरबीघा में विभिन्न जगहों पर वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है. बरबीघा शहर के नगर परिषद क्षेत्र के श्री बाबू चौक और मिशन चौक पर खासकर विशेष एहतियात बरता जा रहा है. नियम तोड़ने वाले कई छोटे-बड़े वाहनों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है.

नियम का पालन नहीं कर रहे लोग
मिशन चौक पर कार्यरत दंडाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि अभी भी कुछ वाहन नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. दो पहिया वाहन पर जहां एक को बैठने की इजाजत है. वहीं उस पर तीन-तीन लोग बैठकर यात्रा कर रहे हैं. ऑटो और ई-रिक्शा चालक तीन सवारी की बजाये अपने वाहनों में भर-भर कर यात्री ले जा रहे हैं. जिस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

sheikhpura
वाहनों की सघन तलाशी

वसूला जा रहा जुर्माना
रविवार को भी मिशन चौक पर ऐसे कई वाहनों की सघन तलाशी ली गई. इस दौरान नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन से हजारों रुपया जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा नगर प्रशासन शहर में घूम-घूम कर लगातार लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रही है. बिना मास्क लगाए बाजार में दिखाई पड़ने वाले लोगों से जुर्माने के तौर पर 50 रुपये की वसूली की जा रही है. साथ ही उन्हें 2 मास्क दिया जा रहा है.

घरों में रहने की अपील
नगर परिषद का प्रचार वाहन लोगों से लगातार घरों में रहने की अपील कर रही है. आवश्यकता पड़ने पर ही मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने का आग्रह किया जा रहा है.

बता दें बरबीघा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से कोरोना ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. आम लोगों के साथ-साथ वीआईपी लोग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में सभी लोगों को सावधान और सजग रहने की जरूरत है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.