ETV Bharat / state

शेखपुरा के एक ज्वेलरी शॉप में नकाबपोशों ने की लाखों की चोरी, शाहजहांपुर पहुंचते ही पूरा गैंग गिरफ्तार

बिहार के शेखपुरा में एक आभूषण की दुकान (Theft In Jewelery Shop In Sheikhpura) में नकाबपोश लोगों ने लाखों रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बिहार पुलिस और एसओजी की टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार (Thief of Bihar arrested in Shahjahanpur) किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Thief of Bihar arrested in Shahjahanpur
Thief of Bihar arrested in Shahjahanpur
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 5:39 PM IST

शाहजहांपुर/शेखपुरा: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बिहार पुलिस (Bihar Police) और एसओजी ने इंटर स्टेट चोरों के गैंग का खुलासा (Gang Of Inter State Thieves) किया है. पुलिस ने अशफाक नगर चौराहे से 5 इंटर स्टेट शातिर चोरों को गिरफ्तार (Five Thief Arrested In UP Shahjahanpur) किया है. उनके पास से 16.5 किलो चांदी, 22 ग्राम सोने के आभूषण और 3,41,120 रुपये की नकदी बरामद की है.

यह भी पढ़ें - आदित्य ज्वेलर्स लूटकांड: 3 किलो से ज्यादा सोना-चांदी के जेवर बरामद, तीन गिरफ्तार

पकड़े गए चोर शाहजहांपुर के रहने वाले हैं लेकिन उन्होंने बिहार में एक ज्वेलरी शॉप में इसी महीने की 13 तारीख की रात को चोरी की थी. फिलहाल पुलिस ने सभी शातिर चोरों को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर बिहार पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है.

दरअसल, शाहजहांपुर एसओजी और सदर बाजार पुलिस को सूचना मिली कि बिहार पुलिस चोरों के गैंग का पीछा करते हुए शाहजहांपुर आ रही है. इसकी सूचना पर पुलिस ने अशफाक नगर चौराहे की घेराबंदी कर ली और पांचों आरोपियों सत्यपाल, शोभाराम, धनीराम, गयादीन, ओमपाल को गिरफ्तार कर लिया.

देखें वीडियो

बिहार पुलिस ने बताया कि जनपद शेखपुरा में किसी स्थान पर आरोपियों ने सर्राफा व्यापारी की दुकान में नकाब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. उसके बाद सभी चोर अपने घर वापस शाहजहांपुर आ रहे थे. इसकी सूचना मुखबिर से लगातार प्राप्त हो रही थी. इसी सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने इसी माह 13 दिसंबर की रात बिहार के शेखपुरा में सर्राफा की दुकान में नकाब लगाकर सोने व चांदी के आभूषणों की चोरी की थी. इसके बाद सभी शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के ईसापुर गांव जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस. आनंद ने कहा कि शाहजहांपुर एसओजी और बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इंटर स्टेट चोरों के गैंग को धर-दबोचा गया है.

उनके पास से भारी मात्रा में सोने-चांदे के जेवर और तीन लाख 41 हजार नकदी की बरामदगी हुई है. यह सफलता इंटर स्टेट पुलिस की सक्रियता के चलते हुआ है. फिलहाल सभी गिरफ्तार आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर बिहार पुलिस को सौंपा जा रहा है.

यह भी पढ़ें - पटना के ज्वेलरी शॉप में बच्चे को बंधक बनाकर लूट, गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया गर्दनीबाग

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

शाहजहांपुर/शेखपुरा: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बिहार पुलिस (Bihar Police) और एसओजी ने इंटर स्टेट चोरों के गैंग का खुलासा (Gang Of Inter State Thieves) किया है. पुलिस ने अशफाक नगर चौराहे से 5 इंटर स्टेट शातिर चोरों को गिरफ्तार (Five Thief Arrested In UP Shahjahanpur) किया है. उनके पास से 16.5 किलो चांदी, 22 ग्राम सोने के आभूषण और 3,41,120 रुपये की नकदी बरामद की है.

यह भी पढ़ें - आदित्य ज्वेलर्स लूटकांड: 3 किलो से ज्यादा सोना-चांदी के जेवर बरामद, तीन गिरफ्तार

पकड़े गए चोर शाहजहांपुर के रहने वाले हैं लेकिन उन्होंने बिहार में एक ज्वेलरी शॉप में इसी महीने की 13 तारीख की रात को चोरी की थी. फिलहाल पुलिस ने सभी शातिर चोरों को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर बिहार पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है.

दरअसल, शाहजहांपुर एसओजी और सदर बाजार पुलिस को सूचना मिली कि बिहार पुलिस चोरों के गैंग का पीछा करते हुए शाहजहांपुर आ रही है. इसकी सूचना पर पुलिस ने अशफाक नगर चौराहे की घेराबंदी कर ली और पांचों आरोपियों सत्यपाल, शोभाराम, धनीराम, गयादीन, ओमपाल को गिरफ्तार कर लिया.

देखें वीडियो

बिहार पुलिस ने बताया कि जनपद शेखपुरा में किसी स्थान पर आरोपियों ने सर्राफा व्यापारी की दुकान में नकाब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. उसके बाद सभी चोर अपने घर वापस शाहजहांपुर आ रहे थे. इसकी सूचना मुखबिर से लगातार प्राप्त हो रही थी. इसी सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने इसी माह 13 दिसंबर की रात बिहार के शेखपुरा में सर्राफा की दुकान में नकाब लगाकर सोने व चांदी के आभूषणों की चोरी की थी. इसके बाद सभी शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के ईसापुर गांव जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस. आनंद ने कहा कि शाहजहांपुर एसओजी और बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इंटर स्टेट चोरों के गैंग को धर-दबोचा गया है.

उनके पास से भारी मात्रा में सोने-चांदे के जेवर और तीन लाख 41 हजार नकदी की बरामदगी हुई है. यह सफलता इंटर स्टेट पुलिस की सक्रियता के चलते हुआ है. फिलहाल सभी गिरफ्तार आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर बिहार पुलिस को सौंपा जा रहा है.

यह भी पढ़ें - पटना के ज्वेलरी शॉप में बच्चे को बंधक बनाकर लूट, गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया गर्दनीबाग

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.