शेखपुरा: सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को वेबसाइट पर जारी कर दिया है. परीक्षा परिणाम घोषित होते ही जिले के विभिन्न निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच खुशी की लहरें दौड़ गईं. इसमें जवाहर नवोदय विद्यालय की सुकीर्ति कुमारी ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी. वहीं दूसरे स्थान पर 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संत मैरी स्कूल के छात्र प्रियांशु पांडे ने बाजी मारी. जबकि तीसरे स्थान पर 96 प्रतिशत अंक के साथ डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के कृष कुमार और संस्कार पब्लिक स्कूल के ऋषिकेश रहे.
जानिए किन स्कूल के बच्चों ने किया बेहतर प्रदर्शन
रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट बार-बार क्रैश होती रही है, जिससे छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. जिले के उषा पब्लिक स्कूल, एसडीएन पब्लिक स्कूल, संस्कार पब्लिक स्कूल, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल, संत मैरी पब्लिक स्कूल, जीआईपी पब्लिक स्कूल, विकास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सहित अन्य शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके अपने संस्थान का नाम रोशन किया है.
छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना
संस्कार पब्लिक स्कूल के शुभम कुमार गुप्ता ने 82 प्रतिशत अंक लाकर आगे मेडिकल की तैयारी करने का फैसला लिया है. इस दौरान सभी शिक्षण संस्थानों के शिक्षक और सफल आए सभी छात्र-छात्राओं के आभिभवको ने हार्दिक बधाई देते हुए छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.