ETV Bharat / state

शेखपुरा: परीक्षा में नकल करने से रोकने पर छात्र ने प्रिंसिपल को बेहरमी से पीटा - इग्नू के छात्र ने प्रिंसिपल को पीटा

जिले में एक छात्र ने प्रिंसपल की बेहरमी से पीटाई की है. परीक्षा के दौरान नकल करने से रोकने पर आक्रोशित छात्र प्रिंसपल के कर्यालय में घुसकर गाली-गलौज के साथ मारपीट करने लगा. हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.

student beaten up principal for stopping copying in exam
प्रिंसिपल को पीटता हुआ छात्र
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 1:04 PM IST

शेखपुरा: जिले में एक बार फिर गुरु और शिष्य के बीच का रिश्ता तार-तार हुआ है. जिले के बरबीघा के एसकेआर कॉलेज में चल रहे इग्नू की परीक्षा के दौरान नकल करने से रोकने पर आक्रोशित छात्र ने प्रिंसपल के कार्यालय में घुसकर गाली-गलौज शुरू कर दिया. इसके बाद छात्र ने प्रिंसपल की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस दौरान कॉलेज के शिक्षक ने इस घटना को मोबाइल में कैद कर लिया.
छात्र ने प्रिंसपल को पीटा
वहीं प्रिंसपल डॉ. नवल प्रसाद ने बताया कि एसकेआर कॉलेज में इग्नू के माध्यम से चल रहे बीए पार्ट थर्ड का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इसी दौरान परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी अंकित कुमार किताब खोलकर नकल कर रहा था. इसके बाद परीक्षार्थी अंकित कुमार को ऐसा करने से रोका गया, लेकिन वह नहीं माना. इस दौरान अंकित कुमार से किताब सहित कॉपी को छीन लिया गया और उसे परीक्षा केंद्र से निष्कासित कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
अंकित कुमार ने प्रिंसपल के कार्यालय में घुसकर गाली-गलौज करने लगा और मारपीट शुरू कर दिया. इसके साथ ही छात्र अंकित कुमार ने प्रिंसपल का गर्दन भी मरोड़ दिया. वहीं कॉलेज में स्टाफ की पहल पर अंकित भाग निकला. प्रिंसपल ने बताया कि अंकित कुमार बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के शेरपर मोहल्ला निवासी श्रवण कुमार का पुत्र है. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा ने बताया कि दर्ज कराए गए प्राथमिकी के आधार पर नामजद आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

शेखपुरा: जिले में एक बार फिर गुरु और शिष्य के बीच का रिश्ता तार-तार हुआ है. जिले के बरबीघा के एसकेआर कॉलेज में चल रहे इग्नू की परीक्षा के दौरान नकल करने से रोकने पर आक्रोशित छात्र ने प्रिंसपल के कार्यालय में घुसकर गाली-गलौज शुरू कर दिया. इसके बाद छात्र ने प्रिंसपल की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस दौरान कॉलेज के शिक्षक ने इस घटना को मोबाइल में कैद कर लिया.
छात्र ने प्रिंसपल को पीटा
वहीं प्रिंसपल डॉ. नवल प्रसाद ने बताया कि एसकेआर कॉलेज में इग्नू के माध्यम से चल रहे बीए पार्ट थर्ड का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इसी दौरान परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी अंकित कुमार किताब खोलकर नकल कर रहा था. इसके बाद परीक्षार्थी अंकित कुमार को ऐसा करने से रोका गया, लेकिन वह नहीं माना. इस दौरान अंकित कुमार से किताब सहित कॉपी को छीन लिया गया और उसे परीक्षा केंद्र से निष्कासित कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
अंकित कुमार ने प्रिंसपल के कार्यालय में घुसकर गाली-गलौज करने लगा और मारपीट शुरू कर दिया. इसके साथ ही छात्र अंकित कुमार ने प्रिंसपल का गर्दन भी मरोड़ दिया. वहीं कॉलेज में स्टाफ की पहल पर अंकित भाग निकला. प्रिंसपल ने बताया कि अंकित कुमार बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के शेरपर मोहल्ला निवासी श्रवण कुमार का पुत्र है. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा ने बताया कि दर्ज कराए गए प्राथमिकी के आधार पर नामजद आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.