ETV Bharat / state

शेखपुरा: यादगार पलों को संजोये रखेगा डाक विभाग का माय स्टाम्प - शेखपुरा समाचार

जिले में प्रमण्डलीय डाक अधीक्षक एसएस मंडल ने मुख्य डाकघर में माय स्टाम्प काउन्टर का उद्घाटन किया. यह योजना विभाग के पूर्वी क्षेत्र के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार के विशेष मार्गदर्शन में लागू की गई है. इसमें लोग अपने और परिवार की यादों को संजोकर रख सकेंगे.

stamp of department of posts will keep memorable moments
माय स्टाम्प का उद्घाटन
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 7:33 AM IST

शेखपुरा: भारतीय डाक विभाग का माय स्टाम्प यादगार लम्हों को संजोए रखने में मील का पत्थर साबित होगा. इसके लिए विभाग ने शुक्रवार को मुख्य डाकघर में माय स्टाम्प काउन्टर का विधिवत शुभारभं किया है, जिसका उदघाटन प्रमण्डलीय डाक अधीक्षक एसएस मंडल ने किया.
पोस्टमास्टर के मार्गदर्शन पर योजना लागू
इस मौके पर डाक अधीक्षक ने कहा कि विभाग के पूर्वी क्षेत्र के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार के विशेष मार्गदर्शन में यह योजना लागू की गई है. इसे अन्य मुख्य डाकघरों में लोग स्वेच्छा से माय स्टाम्प प्राप्त कर रहे हैं. उन्होनें बताया कि माय स्टाम्प के तहत लोग अपनी और अपने चित परिचितों का तस्वीर लगवाकर इसे प्राप्त कर रहे हैं. इसे लोग किसी को भी जन्मदिन, सालगिरह सहित विभिन्न मांगलिक अवसरों पर अपनी ओर से गिफ्ट प्रदान कर सकेगें.
कई लोग रहें उपस्थित
इसमें लोग अपने और परिजनों के यादगार पलों के गवाह बनाए रखने के लिए अपने घरों में संयोए रखने के लिए प्राप्त कर सकेगें. इसके लिए मात्र 300 रुपये शुल्क रखा गया है. इसमें 60 रुपये का स्टाम्प लोग पत्र भेजने के लिए प्रयोग कर सकेगें. डाक अधीक्षक ने बताया कि इसी प्रकार विभाग लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए एक ही काउन्टर के सहारे सभी प्रकार के रिचार्ज, बीमा प्रीमियम, बिलों के भुगतान सहित अन्य सुविधा प्रदान कराने के लिए कॉमन सर्विस सेन्टर की सुविधा बहाल कर रखी है. इस मौके पर सहायक डाक अधीक्षक नवीन कुमार, नवादा से आए सिस्टम ऐडमिन संतोष कुमार, पोस्टमास्टर एस जिआ अहमद, सहायक पोस्टमास्टर राहुल कुमार, नीतीश कुमार, ओवरसियर नसीब कुमार, नन्दलाल प्रसाद, शाखा डाकपाल पंकज कुमार, गोपाल कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहें.

शेखपुरा: भारतीय डाक विभाग का माय स्टाम्प यादगार लम्हों को संजोए रखने में मील का पत्थर साबित होगा. इसके लिए विभाग ने शुक्रवार को मुख्य डाकघर में माय स्टाम्प काउन्टर का विधिवत शुभारभं किया है, जिसका उदघाटन प्रमण्डलीय डाक अधीक्षक एसएस मंडल ने किया.
पोस्टमास्टर के मार्गदर्शन पर योजना लागू
इस मौके पर डाक अधीक्षक ने कहा कि विभाग के पूर्वी क्षेत्र के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार के विशेष मार्गदर्शन में यह योजना लागू की गई है. इसे अन्य मुख्य डाकघरों में लोग स्वेच्छा से माय स्टाम्प प्राप्त कर रहे हैं. उन्होनें बताया कि माय स्टाम्प के तहत लोग अपनी और अपने चित परिचितों का तस्वीर लगवाकर इसे प्राप्त कर रहे हैं. इसे लोग किसी को भी जन्मदिन, सालगिरह सहित विभिन्न मांगलिक अवसरों पर अपनी ओर से गिफ्ट प्रदान कर सकेगें.
कई लोग रहें उपस्थित
इसमें लोग अपने और परिजनों के यादगार पलों के गवाह बनाए रखने के लिए अपने घरों में संयोए रखने के लिए प्राप्त कर सकेगें. इसके लिए मात्र 300 रुपये शुल्क रखा गया है. इसमें 60 रुपये का स्टाम्प लोग पत्र भेजने के लिए प्रयोग कर सकेगें. डाक अधीक्षक ने बताया कि इसी प्रकार विभाग लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए एक ही काउन्टर के सहारे सभी प्रकार के रिचार्ज, बीमा प्रीमियम, बिलों के भुगतान सहित अन्य सुविधा प्रदान कराने के लिए कॉमन सर्विस सेन्टर की सुविधा बहाल कर रखी है. इस मौके पर सहायक डाक अधीक्षक नवीन कुमार, नवादा से आए सिस्टम ऐडमिन संतोष कुमार, पोस्टमास्टर एस जिआ अहमद, सहायक पोस्टमास्टर राहुल कुमार, नीतीश कुमार, ओवरसियर नसीब कुमार, नन्दलाल प्रसाद, शाखा डाकपाल पंकज कुमार, गोपाल कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.