ETV Bharat / state

शेखपुरा: झाड़फूंक के चक्कर में बीमार युवक की मौत, परिवार में मातम - sick youth dies

मृतक प्रवीण कुमार उर्फ गुड्डू (30) जो पिछले 9 महीने से किडनी रोग से जूझ रहा था. उक्त युवक बंगलौर में रहकर टाइल्स मिस्त्री का काम करके अपनी जीविका चला रहा था. इसके दरम्यान वह बीमार पड़ गया. जिसका इलाज संजय गांधी पीजी हॉस्पिटल, लखनऊ में किया जा रहा था. वही पैसे के अभाव में झाड़फूंक के चक्कर में पड़कर युवक की मौत हो गई.

sheikhpura
युवक की मौत
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 11:51 PM IST

शेखपुरा: कोरमा थाना क्षेत्र के डीहकुसुंभा में युवक की झाड़फूंक के चक्कर में मौत हो गई. युवक पिछले 9 महीने से किडनी रोग से जूझ रहा था. युवक की मौत पर परिजन सदमे में है. वही गांव में मातम का महौल है.

किडनी रोग से ग्रसित युवक

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक प्रवीण कुमार उर्फ गुड्डू (30) जो पिछले 9 महीने से किडनी रोग से जूझ रहा था. उक्त युवक बंगलौर में रहकर टाइल्स मिस्त्री का काम करके अपनी जीविका चला रहा था. इसके दरम्यान वह बीमार पड़ गया. जिसका इलाज संजय गांधी पीजी हॉस्पिटल, लखनऊ में किया जा रहा था. जहां डॉक्टरों द्वारा किडनी बदलने की बात कही गई, किंतु पैसे के अभाव में मृतक अपना इलाज बिहारशरीफ के एक निजी अस्पताल में करवा रहा था.

sheikhpura
परिवार में मातम.

युवक करवा रहा था झाड़फूंक

बीती रविवार रात युवक की हालत अचानक खराब हो गयी तो उसका इलाज शेखपुरा के निजी अस्पताल में कराया गया. जहां सोमवार को अस्पताल से छुट्टी करवाकर घर लाया गया. गांव में उसको इलाज की जगह गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर एक कथित बाबा द्वारा झाड़फूंक करवाया जा रहा था. मृतक के शरीर मे खून की कमी आ गयी थी. जिसकी वजह से उसे सांस लेने में भी दिक्कत आ रही थी. जिसकी इलाज के अभाव में युवक ने अपना दम तोड़ दिया.

शेखपुरा: कोरमा थाना क्षेत्र के डीहकुसुंभा में युवक की झाड़फूंक के चक्कर में मौत हो गई. युवक पिछले 9 महीने से किडनी रोग से जूझ रहा था. युवक की मौत पर परिजन सदमे में है. वही गांव में मातम का महौल है.

किडनी रोग से ग्रसित युवक

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक प्रवीण कुमार उर्फ गुड्डू (30) जो पिछले 9 महीने से किडनी रोग से जूझ रहा था. उक्त युवक बंगलौर में रहकर टाइल्स मिस्त्री का काम करके अपनी जीविका चला रहा था. इसके दरम्यान वह बीमार पड़ गया. जिसका इलाज संजय गांधी पीजी हॉस्पिटल, लखनऊ में किया जा रहा था. जहां डॉक्टरों द्वारा किडनी बदलने की बात कही गई, किंतु पैसे के अभाव में मृतक अपना इलाज बिहारशरीफ के एक निजी अस्पताल में करवा रहा था.

sheikhpura
परिवार में मातम.

युवक करवा रहा था झाड़फूंक

बीती रविवार रात युवक की हालत अचानक खराब हो गयी तो उसका इलाज शेखपुरा के निजी अस्पताल में कराया गया. जहां सोमवार को अस्पताल से छुट्टी करवाकर घर लाया गया. गांव में उसको इलाज की जगह गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर एक कथित बाबा द्वारा झाड़फूंक करवाया जा रहा था. मृतक के शरीर मे खून की कमी आ गयी थी. जिसकी वजह से उसे सांस लेने में भी दिक्कत आ रही थी. जिसकी इलाज के अभाव में युवक ने अपना दम तोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.