शेखपुराः सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मटोखर रेलवे स्टेशन (Matkhor Railway Station) के पास दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे (Road Accident) में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें- खबरदार! जो मेरी गर्लफ्रैंड का नाम लिया तो... कहकर जिगरी दोस्त के सीने में मारी गोली
स्थानीय लोगों ने बताया कि मेहुस मोड़ के पास रहने वाले रामाधार राम अपने परिवार के साथ शेखोपुर सराय की ओर जा रहे थे. इसी दौरान शेखोपुर सराय की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित बाइक ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे में रामाधार राम और उनकी बहू घायल हो गए हैं. बाइक पर सवार उनकी एक बच्ची भी जख्मी हो गई है.
इधर दूसरी बाइक पर सवार गया जिला निवासी अनिल कुमार को भी चोटें आई हैं. घायलों को स्थानीय लोगों ने ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज किया जा रहा है. फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- बिहटा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पिता-पुत्र को कुचला, पिता की मौके पर मौत, पुत्र की हालत गंभीर